प्रधानमंत्री प्राकृतिक ऊर्जा स्वास्थ्य केन्द्र में 60 लाख रोजगार के अवसर।

रोहित सेठ

प्रधानमंत्री प्राकृतिक ऊर्जा स्वास्थ्य केन्द्र सम्पूर्ण (भारत) उत्तर प्रदेश में संचालित एवं स्थापित करने के लिए स्वीकृति हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तरप्रदेश सरकार को माननीय जिलाधिकारी जी के द्वारा भेजी गई योजना की फाईल जो सर्वसम्मति से बैठक सम्पन्न हुआ। जिसमे उपस्थित रहे, डा. ए. के. शर्मा, (राष्ट्रीय अध्यक्ष) महाराजा नहप ठाकुर विकास समिति, सुमित कुमार सिंह (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) महाराजा नहुष ठाकुर विकास समिति, श्रीमती रानी देवी (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष), महाराजा नहुष ठाकुर विकास समिति, धर्मेन्द्र पाठक (राष्ट्रीय मचिव) महाराजा नहुष ठाकुर बिकास समिति, राजकुमार पाल (राष्ट्रीय सदस्य एवं अधिवक्ता) महाराजा नहुष ठाकुर विकास समिति, डॉ. चन्द्रकुमार शर्मा (राष्ट्रीय सदस्य बन एवं संरक्षण) महाराजा नहुष ठाकुर विकास समिति एवं राष्ट्रीय मेडिकल एसोसिएशन, सुरेश कुमार पाल (सदस्य कार्यकारिणी व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) महाराजा नहुप ठाकुर विकास समिति एवं प्राकृतिक ऊर्जा चिकित्सा एवं शिक्षा परिषद् श्रीमती नन्दनी मिश्रा (महामन्त्री इलेक्ट्रानिक, प्रसार एवं मीडिया प्रभार), महाराजा नहुष ठाकुर विकास समिति, भारतीय व्यवसायिक कला एवं शिक्षा विकास बोर्ड, राष्ट्रीय मेडिकल एसोसिएशन, एवं प्राकृतिक ऊर्जा चिकित्सा एवं शिक्षा परिषद्, डॉ. राघवेन्द्र त्रिपाठी (जिलाकाउंसलर “D C” देवरिया) डा. दिवाकर पाल, जिलाकाउंसलर (DC) मीरजापुर, एवं सदस्य राष्ट्रीय मेडिकल एसोसिएशन, विपुल पाण्डेय, अनिल शुक्ला (सदस्य) राष्ट्रीय मेडिकल एसोसिएशन, डा. रेखा वर्मा (प्रबन्धक एवं चिकित्सक) रेखा प्राकृतिक ऊर्जा महाविद्यालय एवं प्रधानमंत्री प्राकृतिक ऊर्जा स्वास्थ्य केन्द्र, इत्यादि सदस्य उपस्थित रहे जिनके सम्मुख माननीय मुख्यमंत्री जी को ” प्रधानमंत्री प्राकृतिक ऊर्जा स्वास्थ्य केन्द्र सम्पूर्ण प्रदेश में सतत संचालित एवं स्थापित करने के लिये स्वीकृति हेतु योजना की फाईल आज दिनांक-30-08- 2024 को भेज दिया गया है। इस योजना के तहत सम्पूर्ण प्रदेश में 60 लाख नवयुवको को रोजगार व एक करोड़ परिवारों को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होगा | जिसमे नेचुरोपैथी, नेचुरोआयुर्वेद, नेचुरोहोम्योपैथी, नेचुरोफिजियोथेरेपि व योगा, नेचुरोइलेक्ट्रोहोम्योपैथी एक्यूपंक्चर, एक्यूप्रेशर, स्पिचचिकित्सा इत्यादि चिकित्सको, महिला चिकित्सको, नर्सिंग स्टाफ फार्मासिस्टो, कम्पाउण्डरों, आया, चपरासी, सफाईकर्मियों, दाई इत्यादि पदों पर रोजगार का अवसर प्राप्त होगा | जो इन व्यवसाईटो के माध्यम से फार्म प्राप्त होगा । www.mnts-gov.in, nemc.mnts-gov.in, ibadb.mnts-gov.in, rma.mnts-gov.in, पर आनलाईन रोजगार के फार्म डाउनलोड किये जा सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *