रिपोर्ट:मनीष कांत शर्मा

बदायूं। ब्लॉक स्तर पर शनिवार को एक महत्वपूर्ण संगोष्ठी एवं उन्मुख कार्यक्रम का आयोजन विकास खण्ड जगत पर किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न योजनाओं, नीतियों, निपुण भारत मिशन, डीबीटी, एसएमसी, बालिका शिक्षा, आउट आॅफ स्कूल बच्चों हेतु विशेष प्रशिक्षण, कायाकल्प आदि विषयों के बारे में ग्राम प्रधानों, स्थानीय प्राधिकारी/निकाय के सदस्यों के साथ साक्षा किया गया ताकि सामुदायिक सहभागिता से विद्यालयी लक्ष्यों को पूर्ण किया जा सके।


कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक धर्मेन्द्र शाक्य ने मां सरस्वती पर दीप प्रज्ज्वलन कर किया। संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालयों के लिए शासन की ओर से विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसके क्रियान्वयन में सामुदायिक सहभागिता आवश्यक है। आॅपरेशन कायाकल्प पर प्रधानों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए पूर्ण कराने की बात कही। वहीं विद्यालय प्रबन्ध समिति के दायित्वों की जानकारी देते हुए विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बालिका शिक्षा पर बोलते हुए कहा कि बेटियों को प्रतिदिन स्कूल भेजना तथा घर पर पढ़ने का अवसर देने के साथ ऐसे रीति-रिवाज एवं परंपराओं को बदलना जरूरी है जो लड़के एवं लड़कियों में किसी भी तरह के भेदभाव को प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने कहा कि आउट आॅफ स्कूल बच्चों का चिन्हांकन एवं आयुसंगत कक्षा में नामांकन कराएं। इसमें ऐसे बच्चों के अभिभावकों के साथ चर्चा कर बच्चों को विद्यालय में वापस लाने एवं उनकी नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने में अपना सहयोग प्रदान करें। खण्ड विकास अधिकारी प्रवीन कुमार एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा ने शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता सुधार के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार साझा किए और सरकार द्वारा लागू की जा रहीं योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर एआरपी, शिक्षकों ने भी अपने विचार रखे और शैक्षणिक सुधार के लिए अपने अनुभव साझा किए। संगोष्ठी के दौरान कई मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने कार्यक्रम की सराहना की और इसे ज्ञानवर्धक तथा प्रेरणादायक बताया। प्राप्त सुझावों को आगे के शैक्षणिक सुधारों में शामिल करने का भी आश्वासन दिया गया। इससे पूर्व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोहा। सभी अतिथियों का प्रतीक चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला समन्वयक पीसी श्रीवास्तव, संजीव शर्मा, अरूण पाण्डेय, समस्त एआरपी आदि उपस्थित रहे। संचालन कामिनी राठौर ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *