रिपोर्ट – विजेन्द्र सिंह
लखीमपुर खीरी आवारा पशु शहर की सबसे बड़ी समस्या नगर गोला गोकर्ण नाथ में आवारा पशुओं की समस्या लगातार बनी हुई है। शाम होते ही आवारा पशु सड़क पर अपना डेरा जमा लेते है। जिसकी वजह से राहगीरों को सड़क से निकलने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कभी कभी लोग इनकी वजह से दुर्घटना का भी शिकार हो जाते है। नगर में आवारा पशुओं की संख्या ज्यादा तर गोला के अलीगंज रोड पर देखने को मिलती है। जब की मिल गेट के पास ही में एक गौशाल भी है। मगर इन पशुओं को सड़क पर ही रहना पड़ता है। और आवा गमन करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मगर इसपर जिम्मेदार अधिकारी और समाजसेवी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है मगर कवारियो से नगर की जनता को कैसे पिटवाया जाए ये सब भली भात समाज सेवी जानते है। लाखों का नुकसान दुकान दारों का हुआ मगर जिम्मेदारों की तरफ से कोई आवाज नहीं उठाई गई।