रिपोर्ट: प्रदीप पांण्डेय
दातागंज बदायूँ
जिला बदायूं तहसील सहसवान क्षेत्र में वन विभाग तारा नगला बिट वन खंड में सरकार द्वारा चलाए जा रहे पौधा रोपण में कर रहे वन विभाग के अधिकारी घोटाला वन विभाग तारा नगला बीट बन खंड में जो पौधारोपण चल रहा है वह पौधा रोपण कार्य पौधो के लिए हानिकारक है। वन विभाग तारा नगला बिट मैं लगभग अभी 18 प्लाटों में पौधा रोपण हो रहा है लगभग एक प्लांट में 15000 से अधिक गड्ढे होते हैं। आदेश यह है की प्रति गड्ढों में काम पोस्ट खाद की मात्रा हो। हालांकि आलम यह है की प्रति प्लांट में लगभग 30% गडडो में खाद की मात्रा है। और वह बाकी जो 70% गड्ढे हैं वह उनमें खाद की मात्रा 0% है। 2019 से लगातार हर साल पौधा रोपण होता है हर साल लाखों पौधे लगाए जाते हैं। लेकिन वह 2019 से अब तक कुछ प्लाटों में 10% पौधे भी नहीं है। वृक्षारोपण में आलम यह बना हुआ है कि वह पौधे लगाने में ध्यान नहीं दे रहे हैं वन विभाग के अधिकारी। पौधों की जडो में जो नर्सरी से पॉलिथीन लगी आती है वह उस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वह पौधों की पॉलिथीन लगभग 20% पौधों की पॉलिथीन निकल गई है हालांकि वह 80% पौधे पॉलिथीन सही लगाए गए हैं। यह पॉलिथीन की दुर्दशा लगभग सभी प्लाटों में है। और वह वन विभाग के अधिकारी सरकार को चुना लगा रहे हैं।
पौधारोपण के नाम पर हो रहा है घोटाला………. वन विभाग तारा नगला बिट