रिपोर्ट:जीत नाग

फतेहपुर बाराबंकी l फतेहपुर तहसील के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र मे शुक्रवार की रात लगभग 10 बजे के आस पास मोहम्मदपुर खाला थाना अन्तर्ग आने वाली ग्राम पंचायत में प्रधान प्रतिनिधि सतेंद्र वर्मा व समस्त ग्रामीणों ने गांव में चोरी की नीयत से आये चोरों को पकड़ लिया किसी ने इसकी सूचना 112 नम्बर पुलिस को दी 112 नम्बर पुलिस गांव पहुँची तो सभी ग्रामीणों कहा कि इन चोरों को कोतवाल साहब को सौपेंगे इस पर 112 का एक सिपाही लखन पाल आगबबूला हो गया और ग्रामीणों को मारने पीटने लगा गांव वासियों ने इसका विरोध किया तो अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए चला गया।आज इसकी सूचना जब भारतीय किसान यूनियन भानू के तहसील अध्यक्ष फ़तेहपुर दद्दन सिंह को दी गई।


आज दिनांक 31/8/2024 दिन शनिवार सुबह 10 बजे तहसील अध्यक्ष दद्दन सिंह अपने किसान साथियों के साथ कोतवाली पहुँचे कर दोहाई प्रधान प्रतिनिधि सतेंद्र वर्मा को थाने बुलाकर पूरी जानकारी ली तो पता चला कि 112 नम्बर के सिपाही ने ग्रामीणों से अभद्रता की है,
तब तहसील अध्यक्ष दद्दन सिंह का पारा चढ़ गया और ग्रामीणों के साथ थाने का घेराव करने की योजना बनाई इस पर थाना मोहम्मद पुर के कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने सभी को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आप हमें एक एप्लिकेशन दो हम चोरों के साथ साथ 112 के सिपाही पर भी कार्यवाही करेंगे।ग्रामीणों ने कोतवाल अनिल सिंह की बात पर सहमत होकर 2 दिन का समय दे कर अपने अपने गांव वापस चले गए,कि अगर 2 दिनों में कोई कार्यवाही नही होती है तो हम पुनः थाने का घेराव करेंगे।मुख्य रूप से कोतवाली पहुँचने वालों में किसान नेता दद्दन सिंह,दोहाई ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि सतेंद्र वर्मा,तहसील उपाध्यक्ष सुनील सोनी, उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा, पंकज वर्मा , प्रधान सनद वर्मा,भाजपा नेता विजय मौर्या और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed