धर्मेन्द्र कसौधन(ब्यूरो,उत्तर प्रदेश ):उत्तर प्रदेश में आए दिन पत्रकारों पर हमले व जान से मार देने की धमकी दबंगो द्वारा दी जाती है लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन किसी तरह की कार्यवाही करने में उदासीन दिखता है। ऐसे में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाला मीडिया/पत्रकार अगर विभिन्न प्रकार की वेदनाओं/धमकियों/शोषण आदि का शिकार होता रहा,तो यह चौथा स्तम्भ खतरे में आ जाये तो सरकार की योजनाओं, कार्यों और सेवाओं को जनता तक कौन पहुंचाएगा?,और जनता की समस्याओं को सरकार तक कौन?
इसी तरह धमकी और प्रताड़ना के शिकार ,महराजगंज जनपद के कम्हरिया निवासी डायनामाइट न्यूज़ के पत्रकार राहुल पांडेय ने उनके ही गांव के निवासी ओमकार नाथ पांडेय उर्फ बंटी पांडेय पुत्र रामसुरेश पांडेय के खिलाफ थानाध्यक्ष कोतवाली फरेंदा को प्रार्थना पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है।
प्रार्थना पत्र में लिखित शिकायत
सेवा में,
श्रीमान् थाना प्रभारी महोदय,
थाना कोतवाली फरेन्दा,
जनपद-महराजगंज।
महोदय,
निवेदन है कि हम प्रार्थी राहुल पाण्डेय पुत्र चित्रकूट पाण्डेय
ग्राम-कम्हरिया खुर्द, थाना-फरेन्दा, जनपद-महराजगंज का स्थायी निवासी हूँ। हम प्रार्थी को लगातार कई दिनों से ओमकार नाथ पाण्डेय उर्फ बन्टी पाण्डेय पुत्र रामसुरेश पाण्डेय द्वारा जान से मारने तथा देख लेने की धमकी रास्ते में रोककर दी जा रही थी। हम प्रार्थी उसको अनदेखा कर दे रहे थें। लेकिन जब हम प्रार्थी कल शाम लगभग 06 बजे घर से चौराहे के तरफ जा रहे थे तो रास्ते में ओमकार नाथ पाण्डेय उर्फ बन्टी पाण्डेय ने रोक कर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए पत्रकारिता भुला देने व हमको व मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गयी। जिससे हम प्रार्थी व मेरा परिवार सदमें में है। अगर मेरे व मेरे परिवर के साथ कोई दुर्घटना/घटना घटित होती है तो इसकी सारी जिम्मेदारी ओमकार नाथ पाण्डेय उर्फ बन्टी पाण्डेय की होगी।
अतः श्रीमान् जी से निवेदन है कि उक्त मुल्जिम के खिलाफ आवश्यक
कानूनी कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज करने की कृपा प्रदान करें।
दिनांक-11/05/2022
प्रार्थी
Rohul Pandey
(राहुल पाण्डेय)
(पत्रकार डाइनामइट न्यूज)
ग्राम-कम्हरिया खुर्द, थाना-फरेन्दा,
जनपद-महराजगंज