रिपोर्टर आकर्ष कुमार
पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा अपराध एवं अपरधियों के विरुद्ध शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान व “आपरेशन कवच” के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ( पश्चिमी ) के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी पलिया के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक पलिया द्वारा चौकी बंशीनगर पर वाहन चैकिंग के दौरान दुधवा की तरफ से आ रहे एक संदिग्ध वाहन UP38T2444 को रोक कर पूछताछ एवं चेकिंग की गई तो वाहन में रखें कट्टे/बोरे के अन्दर संदिग्ध पदार्थ का होना पाया गया ।जिसे कूट रचित बिल के जरिये ट्रांसपोर्ट किया जा रहा था । कट्टे/बोरो में रखे संदिग्ध माल की सैंपलिंग व जाँच मौके पर आयी फिल्ड यूनिट द्वारा किया गया । 02.09.2024 को थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 303/2024 अन्तर्गत धारा 318(4)/319(2)/338/336(3)/340(2) बीएनएस पंजीकृत कर गिरफ्तारशुदा 04 नफर अभियुक्तगण को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है । मुकदमें से सम्बन्धितअन्य 03 वांछित अभियुक्तगण व साथी नेपाली अभियुक्तगण की तलाश जारी है ।