अतुल कुमार
पंचायत बनवीरपुर में
ऐतिहासिक ठाकुरद्वारा मंदिर के प्रांगण में कल दिनांक 2 सितंबर 2024 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की दही हांडी का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से भगवान कृष्ण और राधा की झांकी के साथ में मनाया गया जिसमें पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री अजय मिश्रा टेनी जी के बड़े भाई श्री दिनेश चंद मिश्रा जी व सुपुत्र श्री डॉ अभिमन्यु मिश्र जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने कार्यक्रम का आनंद प्राप्त करते हुए अपने संबोधन मे कहा कि भगवान कृष्ण हमारे मानव समाज के लिए एक प्रेरणादायक महापुरुष थे जिन्होंने सत्य और धर्म की स्थापना के लिए सदैव तत्पर रहे और मानव समाज को यह पूर्ण रूप से बड़ा ही ज्ञानवर्धक लीलाओं से परिपूर्ण जीवन मानव समाज को देखने को मिल रहा है हम सभी लोग श्री कृष्ण भगवान हमारे लिए बहुत ही प्रेरणादायक हैं खासकर बच्चों को श्री कृष्ण भगवान की लीलाओं से बड़ी ही सीख लेना चाहिए क्योंकि उन्होंने बचपन में ही बड़े से बड़े राक्षसों को मार दिया और धर्म की स्थापना के लिए अपने मामा कंस का भी अंत किया तथा महाभारत में श्री कृष्ण भगवान ने अर्जुन को युद्ध के मैदान में अपना असली विराट स्वरूप दिखा करके अध्यात्म ज्ञान को देकर के धर्म की स्थापना के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर ग्राम प्रधान आकाश मित्तल रामविलास ग्राम प्रधान रायपुर राजकुमार गौरव भैयालाल बीडीसी श्री लालता प्रसाद गौरव कामता प्रसाद शैलेश कुमार श्री कन्हैया लाल यादव निराला जी बलराम राणा रतिराम गौरव यज्ञ देव मिश्रा पत्रकार राहुल गौरव पुजारी जी संदीप कुमार गौरव ओमप्रकाश गौरव राम लखन राणा मोबीन अली आदि सैकड़ो भक्तों ने शामिल होकर के आनंद प्राप्त किया