अतिक्रमण को लेकर उपजिलाधिकारी महिपाल सिंह,ईओ राजेश कुमार (नगर पालिका परिषद),सीओ चंद्रपाल सिंह ने सहसवान के व्यापारियों को नगर पालिका मीटिंग हॉल में बुलाकर की वार्ता। मीटिंग में सहसवान के व्यापारियों ने अपनी अपनी ख्यालात रखे। अतिक्रमण को लेकर सरकार सख्त है और सरकार द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। अतिक्रमण की वजह से बाज़ारो में रोड जाम रहते है और दुकानदार अपना अपना सामान दुकान के बाहर रखते है। जिसकी वजह से जाम लगने की स्थिती बनी रहती है। उपजिलाधिकारी ने कहा जो दुकानदार अपना सामान बाहर रखते है वो अपना सामान दुकान के अंदर रखे जिस जिस ने अतिक्रमण कर रखा है ।
वो खुद अतिक्रमण हटा ले और कानूनी कार्यवाही से बचे। व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी की अपील पर सहमति जताई। कुछ व्यापारियों ने कहा कि अगर कोई दुकानदार अतिक्रमण करे तो उस पर 1 या 2 हज़ार का चालान जरूर करें जिससे वह फिर अतिक्रमण न कर सके । हम इसका विरोध नहीं करेंगे। इस मौके पर नगर के समस्त सम्मानित व्यापारीगण,नगर पालिका के कर्मचारी व नगर के सम्भ्रांत लोग आदि मौजूद रहे।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)