खंड विकास अधिकारी जयेश कुमार सिंह के नेतृत्व में ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के आगामी चरण को लेकर विकासखंड निघासन की ग्राम पंचायत बनबीरपुर में एक खुली बैठक का आयोजन किया गया जिसमे ग्राम पंचायत के सभी सदस्य ग्राम प्रधान एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए जिसमे योजना की पात्रता व अपात्रता के बारे मै बिंदु वार बताया गया।
कार्यक्रम मै मौजूद पंचायत सचिव यशपाल कुमार ने सभी को संबोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना सर्वे में पात्र लाभार्थी – ग्रामीण परिवारों के सभी आवास विहीन परिवार एवं शून्य , एक या दो कमरों के कच्ची दीवार और कच्ची छत युक्त मकान में रहने वाले परिवार को शामिल किया जाएगा। सभी पात्र लाभार्थियों ने अपने-अपने दस्तावेज ग्राम विकास अधिकारी यशपाल कुमार को देकर अपने रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया ।
चौपाल
सरकार के आदेशानुसार चौपाल के कार्यक्रम में जिलाबेसिक शिक्षा अधिकारी जी को आना था लेकिन उनके स्थान पर कार्यक्रम मै खण्ड शिक्षा अधिकारी जी मौजूद रहें । कार्यक्रम मै 2 शिकायत पूर्ति विभाग,1 शिकायत शिक्षा विभाग की थी जिसने से शिक्षा विभाग की शिकायत का निस्तारण मौके पर ही किया गया।कार्यक्रम में मौजूद ग्राम प्रधान आकाश मित्तल, पंचायत मित्र श्याम सिंह, पंचायत सहायक सोनू कुमार, पंकज तिवारी,अतुल तिवारी, यज्ञ देव, लवकुश गौरव, भैया लाल, (बीडीसी) राम लखन , सतीश कुमार, नीरज चौरासिया,