रिपोर्ट – सूरज गुप्ता

जनपद – सिद्धार्थनगर

इटवा तहसील के कठेला समय माता थानांतर्गत कठेला कोठी चौराहा पर स्थित कपड़े डबल मंजिला दुकान में शुक्रवार की देर रात भीषण आग लग गई। आग का कारण शार्ट सर्किट बताया गया है। आग की चपेट में पूरी दुकान आ गई। धू-धू करके सामान जलने लगा। जब तेज धुआं उठा और आग के शोले उठने लगे तो फिर आसपास के लोगों को जानकारी हुई।

फायर की गाड़ी पहुंची तो पानी ही खत्म

चौराहे पर रंगीलाल की न्यू रंगीलाल वस्त्रालय के नाम की डबल मंजिला दुकान थी। जिसमें महिला, पुरुष, बच्चे सभी के अलग अलग रेंज के कपड़े मौजूद थे। पहले मंजिला पर स्थित दुकान में आग लगी। फिर पूरी दुकान चपेट में आ गए। तेज आग के शोले के बाद भी मौके पर मौजूद ग्रामीणों की भीड़ और व्यापारी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए। लाखों का कपड़ा धू-धू करके जल रहा था। दमकल को सूचना दी गई। काफी से गाड़ी आयी तो फिर पानी ही खत्म हो गया। पंपिंग सेट से पानी भरा गया। इसके आग बुझाने का प्रयास किया गया। काफी देर के बाद आग पर काबू पाया गया। मगर तब तक सारा सामान जल चुका था। करीब एक करोड़ का नुकसान बताया गया है।

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी होने पर एसओ कठेला रोहित उपाध्याय अपनी पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया। ग्रामीणों का कहना था कि आये दिन से बिजली समस्या आ रही है। कभी लो तो कभी हाई वोल्टेज आ जाता है। यही कारण हो सकता है कि इसी से शार्ट सर्किट हुई हो। एसओ रोहित उपाध्याय ने बताया कि रात में आग की घटना हुई है। काफी क्षति हुई है।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *