रिपोर्ट_मोहम्मद ज़ीशान तहसील प्रभारी धामपुर
धामपुर। प्राप्त समाचार के अनुसार पुलिस ने अवैध हथियारों के जखीरे के साथ आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से भारी मात्रा में अवैध असलाह सहित दो बाइक बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों का चालान कर दिया है।आरोपी अवैध हथियारों की तस्करी में काफी लंबे समय से लिप्त थे। दो आरोपियों पर धामपुर कोतवाली में पहले ही मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने अवैध हथियारों की बरामदगी का खुलासा करते हुए बताया की बुधवार को पुलिस देर रात नींदड़ू के पास ग्रस्त पर थी। इस दौरान पुलिस को मार्ग पर एक बाइक से दो युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने बाइक सवारों को रोकने की कोशिश की। आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से भागने लगे। पुलिस ने आरोपियों को दबिश देकर पकड़ लिया। जब पुलिस ने आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की तो कबूल किया कि नींदड़ू मस्जिद के पास स्थित नवनिर्माणधीन भवन में उनके अवैध हथियार रखे हुए हैं। वह हथियारों को बेचकर पैसा जुटाना चाहते हैं। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मौके से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद कर लिए। पुलिस ने मौके से एक अदद पिस्टल देसी, दो अदद तमंचे 315 बोर मय दो अदद कारतूस, दो तमंजे 12 बोर व एक पोनिया तमंचा 12 बोर, एक बंदूक देसी 12 बोर मय छह अदद कारतूस व एक बाइक सहित एक बुले बरामद की है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी सूर्य उर्फ सूर्य प्रताप सिंह पुत्र रणवीर सिंह निवासी बिलना नौगांवा अमरोहा, ललित कुमार पुत्र हरवीर सिंह निवासी तंगरौला नूरपुर बिजनौर, निवेश चौहान उर्फ नमन पुत्र धीरेंद्र सिंह निवासी फतियाबाद थाना नूरपुर, देव राजपूत उर्फ नोनू पुत्र लोकेंद्र सिंह निवासी फतियाबाद, उमैर जैकी पुत्र जकीमुद्दीन मिलकयान स्योहारा, आकाश यादव पुत्र शिव कुमार यादव गांव कुंडा नूरपुर, प्रशांत राजपूत पुत्र ठाकुर सिंह निवासी जाफराबाद थाना नूरपुर बिजनौर का चालान कर दिया है।