रिपोर्ट – अनुज कुमार शुक्ला
अब गांव-गांव में कुशल जन्म सहायक के माध्यम से होगा सुरक्षित प्रसव- सीएमओ
लखीमपुर खीरी में मातृ एवं शिशु सुरक्षा हेतु जिले में कुशल जन्म सहायक प्रशिक्षण का शुभारंभ सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता द्वारा बुधवार को जिला महिला चिकित्सालय में किया गया। इस दौरान सीएमएस डॉ ज्योति मेहरोत्रा भी मौजूद रही। दूसरे प्रशिक्षण कार्यक्रम में 21 दिवसीय प्रशिक्षण 12 एएनएम व स्टाफ नर्स को दिया जा रहा है। इससे पहले लगभग 200 स्टाफ नर्स व एएनएम को कुशल जन्म सहायक का प्रशिक्षण स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिया जा चुका है।सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से कुशल जन्म सहायक प्रशिक्षण शासन के निर्देश पर दिया जा रहा है। प्रथम चरण में लगभग 200 से अधिक स्टाफ नर्स व एएनएम को प्रशिक्षित किया जा चुका है। वहीं द्वितीय चरण में 50 से अधिक एएनएम व स्टाफ नर्स को प्रशिक्षित किया जाना है। इसके लिए प्रशिक्षण की शुरुआत बुधवार को सीएमएस जिला महिला चिकित्सालय डॉ ज्योति मेहरोत्रा के नेतृत्व में की गई है। पहले बैच में 12 एएनएम व स्टाफ नर्स को 21 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण जिला महिला चिकित्सालय में दिया