रिपोर्ट नसरुद्दीन अंसारी
लखीमपुर खीरी। आपको बता दूं आज दिनांक. 9 .9 .2024 दिन सोमवार थाना शारदा नगर ब्लॉक नकहा के अंतर्गत ग्राम सभा बड़ागांव में प्रधानमंत्री आवास को लेकर खुली बैठक का आयोजन हुआ जिस में विकासखंड अधिकारी (प्रदीप कुमार चौधरी) वा ग्राम सभा सचिव सीमा मिश्रा ग्राम रोजगार सेवक (शाबान अंसारी) पंचायत सहायक (मोतीलाल वर्मा) व ग्राम प्रधान (अब्दुल हसीब पुत्तन भय्या ) थाना शारदा नगर पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद रहा विकासखंड अधिकारी प्रदीप कुमार चौधरी आए हुए सभी ग्राम वासियों को प्रधानमंत्री आवास को लेकर जानकारी दी की जो लोग पात्र हैं वही इस योजना का लाभ उठा पाएंगे जो आपात्र हे उनको प्रधानमंत्री आवास योजना नहीं मिलेगी उन्होंने सभी ग्राम वासियों की समस्याओं को सुना और सभी ग्राम वासियों को आश्वासन दिया कि आप लोगों की समस्याओं का समाधान बहुत जल्द होगा उन्होंने बताया जो पात्र हैं जिनके घर पर पक्की छत नहीं है जैसे तिरपाल छप्पर टीन डालकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं उनको प्रधानमंत्री आवास मिलेगा और जो लोग आपात्र की श्रेणी में आते हैं जैसे फोरव्हीलर गाड़ी तिपहिया वाहन जिसके दो कमरे बाउंड्री वॉल या पहले से आवास मिल चुका है घर में सरकारी नौकरी वाला कोई व्यक्ति है उनको प्रधानमंत्री आवास नहीं मिलेगा विकासखंड अधिकारी प्रदीप कुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया की जो ग्राम प्रधान द्वारा आवास का सर्वे किया गया है जो लिस्ट हमें प्राप्त हुई है उसमें ग्राम सभा सचिव घर-घर जाकर जो पात्र है उनकी दोबारा लिस्ट बनाई जाएगी उसके बाद जो पात्र होगा उसी को प्रधानमंत्री आवास मिलेगा