रिपोर्ट – मोहम्मद आमिर
लखीमपुर खीरी के निघासन क्षेत्र में दो दिन पहले दक्षिण वन रेंज निघासन के गांव दरेरी-हथियाबोझ संपर्क मार्ग पर तेंदुआ देखा गया था ।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।जिसके संबंध में आज दिनांक 09-09- 2024 को वन विभाग के अधिकारियों द्वारा एक बैठक की गई। दक्षिण खीरी वन प्रभाग (डी एफ ओ) सौरीष सहाय की अध्यक्षता में रेंजर भूपेंद्र सिंह,वन दरोगा राजेंद्र वर्मा व समस्त स्टाफ ने इलाके में बाघ की मौजूदगी को लेकर लोगों को सतर्क किया। गोष्ठी में डीएफओ व रेंजर ने लोगों को बाघ से बचाव के तरीके बताए। वन कर्मियों का कहना है कि सतर्कता से वन्य जीवों से बचा जा सकता है। अधिकारियों ने किसानो तथा मजदूरों और गांव के लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि तेंदुआ सुबह शाम गांव की तरफ आ सकता है।खेतों में अकेले न जाएं ।तेंदुआ की लोकेशन तुरंत ही हम लोगों तक दें जिससे कांबिंग करके आप लोगों को सुरक्षित किया जाएगा। गोष्ठी में डीएफओ सौरीष सहाय, रेंजर भूपेंद्र सिंह,दरोगा राजेंद्र वर्मा,प्रधान ओमकार गोस्वामी,पूर्व प्रधान पुत्र अमरनाथ गिरि सहित तमाम अन्य लोग मौजूद रहे।