रिपोर्ट – हरेन्द्र प्रताप
प्रधानमंत्री आवास को लेकर बिजुआ के ग्राम पंचायत बसतौली में की गई खुली बैठक
लखीमपुर खीरी के विकास खण्ड बिजुआ के ग्राम पंचायत बसतौली में प्रधानमंत्री आवास को लेकर खुली बैठक की गई जिसमे पंचायत सचिव आशुतोष वर्मा,प्रधानपति मनोज राज पंचायत सहायक रमन चौधरी, पंचायत सदस्य हरेन्द्र सिंह, रामसागर,पूर्व प्रधान अरविंद दीक्षित मौजूद रहे पंचायत सचिव ने बताया जो पात्र हैं जिनके घर पर पक्की छत नहीं है जैसे तिरपाल छप्पर टीन डालकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं उनको प्रधानमंत्री आवास मिलेगा और जो लोग आपात्र की श्रेणी में आते हैं जैसे फोरव्हीलर गाड़ी तिपहिया वाहन जिसके दो कमरे बाउंड्री वॉल या पहले से आवास मिल चुका है घर में सरकारी नौकरी वाला कोई व्यक्ति है उनको प्रधानमंत्री आवास नहीं मिलेगा पंचायत सचिव ने जानकारी देते हुए बताया है कि कल से आवास की लिस्ट बनेगी और लिस्ट बनने के बाद पंचायत में सर्वे होगा जो पात्र होंगे उन्ही को आवास का लाभ मिलेगा।