रिपोर्ट:मोहम्मद जाबिर अली

🔵थाना भीरा पुलिस टीम द्वारा छीनैती(लूट) व चोरी की घटना मे संलिप्त 04 नफर अभि0गणों को छीनैती किये गये 04 मोबाइल फोन,01 अदद मोटर साइकिल, चोरी की घटना से बरामद 4408 रूपये व 01 अदद देशी तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ किया गया गिरफतारः-

पुलिस अधीक्षक जनपद लखीमपुर खीरी एवं अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के कुशल निर्देशन एवं श् क्षेत्राधिकारी महोदय गोला के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक भीरा के नेतृत्व में जनपद खीरी मे अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत लूट की घटना(छीनैती) व चोरी की घटना मे संलिप्त 04 नफर अभियुक्त गण 1. अभिषेक पुत्र महेश प्रसाद उम्र करीब 22 वर्ष 2. अभिनन्दन पुत्र विजयपाल उम्र करीब 23 वर्ष नि0गण भैठिया थाना गोला जनपद खीरी 3. छत्रपाल पुत्र नत्थूलाल उम्र करीब 32 वर्ष नि0ग्राम पडरिया तिलकापुर थाना भीरा जनपद खीरी 4. विकास पुत्र गया प्रसाद उम्र करीब 20 वर्ष नि0ग्राम भैठिया थाना गोला जनपद खीरी को 1. मु0अ0सं0 388/24 धारा 304(2) BNS से सम्बन्धित छीने किये गये एक अदद मोबाइल फोन टच रियलमी कम्पनी का तथा छीनैती की घटना मे संलिप्त 01 अदद मोटर साइकिल UP 31 CC 4396, 2. मु0अ0स0 385/24 धारा 305 BNS से सम्बन्धित कस्बा भीरा मे दुकान से चोरी किये गये 1998 रूपये ( 02 रुपये के 671 सिक्के, 01 रुपये के 156 सिक्के व 10 रुपये के 50 नोट कुल 1998 रुपये ) व थाना शारदानगर मे पंजीकृत मु0अ0सं0 153/2024 धारा 380 भादवि से सम्बन्धित चोरी किये गये 2410 रूपये व अभि0गणों द्वारा भिन्न क्षेत्र से छीने गये 03 अदद मोबाइल फोन 1. विवो टच मोबाइल फोन, 2. सैमसंग टच मोबाइल फोन, 3. रेडमी टच मोबाइल फोन व अभियुक्त अभिषेक उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा 12 मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ भीरा नहर पुलिया से आगे महेशापुर की ओर बहदग्राम भीरा से गिरफ्तार किया गया फर्द बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 385/2024 धारा 304(2)/305/317(2)/317(4) BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु लखीमपुर खीरी भेजा गया ।

9

  1. अभिषेक पुत्र महेश प्रसाद उम्र करीब 22 वर्ष नि0ग्राम भैठिया थाना गोला जनपद खीरी
  2. अभिनन्दन पुत्र विजयपाल उम्र करीब 23 वर्ष नि0ग्राम भैठिया थाना गोला जनपद खीरी
  3. छत्रपाल पुत्र नत्थूलाल उम्र करीब 32 वर्ष नि0ग्राम पडरिया तिलकापुर थाना भीरा जनपद खीरी
  4. विकास पुत्र गया प्रसाद उम्र करीब 20 वर्ष नि0ग्राम भैठिया थाना गोला जनपद खीरी

बरामदगी:-
अभि0गणों के कब्जे से 01 अदद छीनैती (लूट) किये गये रियलमी टच मोबाइल फोन तथा घटना मे प्रयुक्त एक अदद मो0सा0 UP 31 CC 4396, 03 अदद अन्य थाना क्षेत्र से लूट किये गये टच मोबाइल फोन विवो, सैमसंग टच मोबाइल फोन, रेडमी टच मोबाइल फोन, मु0अ0सं0 385/24 धारा 305 BNS थाना भीरा जनपद खीरी, मु0अ0सं0 153/2024 धारा 380 भादवि थाना शारदानगर जनपद खीरी की चोरी की घटना से बरामद 4408 रूपये नकद व अभि0 अभिषेक पुत्र महेश प्रसाद नि0ग्राम भैठिया थाना गोला जनपद खीरी के कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद होना ।

मुकदमा विवरणः-

  1. मु0अ0सं0 388/2024 धारा 304(2)/317(2)/317(4) BNS थाना भीरा जनपद खीरी
  2. मु0अ0सं0 385/2024 धारा 305/317(2)/317(4) BNS
  3. मु0अ0सं0 312/2024 धारा 379 भादवि थाना भीरा जनपद खीरी
  4. मु0अ0सं0 153/2024 धारा 379/411 भादवि थाना शारदानगर जनपद खीरी
  5. मु0अ0सं0 385/2024 धारा 304(2)/305/317(2)/317(4) BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना भीरा खीरी

आपराधिक इतिहास अभि0 अभिनन्दनः-

  1. मु0अ0सं0 597/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गोला जनपद खीरीभादवि थाना भीरा जनपद खवन्य जीव संरक्षण अधि0 थाना भादवि थाना भीरा जनपद खीरथाना शारदानगर जनपद खीरी

आपराधिक इतिहास अभि0 विकासः-
भादवि थाना गोला जनपद खीरी
भादवि थाना भीरा जनपद खीर
BNS थाना भीरा जनपद खीरी
धाराआर्म्स एक्ट थाना भीरा खीरी
भादवि थाना शारदानगर जनपद खीरी

आपराधिक इतिहास अभि0 छत्रपाल-
भादवि थाना भीरा जनपद खीरी
भादवि थाना भीरा जनपद खीर
BNS थाना भीरा जनपद खीरीआर्म्स एक्ट थाना भीरा खीरी
भादवि थाना शारदानगर जनपद खीरी

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-

  1. उ0नि0 श्री संदीव यादव थाना भीरा जनपद खीरी
  2. उ0नि0 श्री मो0 जुबेर अहमद थाना भीरा जनपद खीरी
  3. का0 चन्द्रमोहन त्यागी थाना भीरा जनपद खीरी
  4. का0 मुलायम यादव थाना भीरा जनपद खीरी
  5. का0 रजत कुमार थाना भीरा जनपद खीरी
  6. का0 विशाल कुमार थाना भीरा जनपद खीरी
  7. का0 सत्यम शर्मा थाना भीरा जनपद खीरी। । संवादाता मोहम्मद जाबिर अंसारी तहसील पलिया कला जिला लखीमपुर खीरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed