रिपोर्ट: गुरदीप सिंह


औरैया। पुलिस अधीक्षक चारू निगम के पर्यवेक्षण में थाना दिबियापुर/एसओजी/सर्विलांस टीम औरैया के द्वारा संयुक्तरुप से कार्यवाही करते हुए 04 नकली नोट तस्करों को किया गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
8 सितंबर 2024 रविवार की रात्रि को थाना दिबियापुर/एसओजी/सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्तरुप रात्रि चेकिंग के दौरान दिबियापुर थानाक्षेत्र में भ्रमणशील थे। इस दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि ककोर बम्बा पुलिया की ओर से कनारपुर की तरफ रोड पर एक सफेद ईको गाड़ी खड़ी है जो कि संदिग्ध प्रतीत होती है। जिस पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सफेद रंग की ईको से 04 व्यक्तियों को हिरासत मे लेकर गाडी सवार 04 अभियुक्तगण से जामातलाशी पर उनके कब्जे से 500-500 राशि के नकली व असली नोटों से बने 04 मिश्रित नोटों के बंडल समय करीब 3.30 बजे बरामद किये गये।

बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर थाना दिबियापुर पर विभिन्न धाराओं में भारतीय न्याय संहिता 2023 पंजीकृत किया गया। .अभियुक्तगण से बरामद मारूति ईक्को गाड़ी (नं0-यूपी 78 जीबी 0239) को एम0वी0 एक्ट के तहत सीज किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। पूछ-ताछ पर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग इसी गाडी से घूम फिर कर आस-पास के इलाकों व जिलों में छोटी रकम को दूगना कर असली नोट देकर विश्वास मे लेते हैं। उसके बाद बड़ी डील होने पर नोटों की नकली गड्डी के ऊपरी व निचली सतह पर असली नोट लगाकर उसको सप्लाई करते हैं और प्राप्त मुनाफे को आपस में बांट लेते हैं। आज भी हम अपने एजेन्ट के पास आये थे और उसके बताये स्थान पर रूककर उसका इंतजार कर रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रदीप यादव पुत्र राम लक्ष्मण निवासी ग्राम धरमपुरा पोस्ट बरैला थाना कुठौन्द जनपद जालौन, योगेन्द्र शर्मा उर्फ अब्बू पुत्र रमाकान्त शर्मा निवासी नई बस्ती सैनिक कालौनी थाना कुठौन्द जनपद जालौन, विशाल सिंह सेंगर पुत्र कृष्ण पाल सेंगर निवासी काशीराम कालौनी थाना कोत0 औरैया जनपद औरैया व जैनुल खांन पुत्र वाशुल खान निवासी मुहल्ला सागर कुआं थाना कठौन्द जनपद जालौन शामिल हैं। अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास बताया जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी एसओजी/सर्विलांस-निरीक्षक राजीव कुमार मय टीम, प्रभारी निरीक्षक थाना दिबियापुर-मुकेश बाबू चौहान मय टीम रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed