रिपोर्ट – विजेन्द्र सिंह
लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ से लखनऊ के लिए जाने वाली ब्रॉड गेज की रेलगाड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसके कारण दिन में कई बार रेलवे क्रॉसिंग का फाटक बंद किया जाता है जिससे अभी तक तो आम जन को ट्रैफिक जाम की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था लेकिन रेलवे फाटक बंद होने के बाद रेलवे फाटक को खोलते समय तकनीकि खराबी होने के कारण आम जनमानस को घंटो जाम में लगना पड़ता है।बता दे दिनांक 9 सितंबर 2024 को सुबह लगभग 08:40 बजे गोला गोकर्णनाथ में अलीगंज रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग के फाटक में तकनीकि खराबी आ गई जिसके कारण ट्रेन निकल जाने के बाद भी काफी देर तक फाटक बंद रहा और लोगों को लगातार परेशानियां का सामना करना पड़ा। काफी देर के बाद फाटक को कर्मचारियों ने सुधारने की कोशिश की जिसके बाद स्वचलित तरीके से फाटक को उठाया गया जिसके बाद आवागमन शुरू हुआ। बताया जाता था कि जल्द ही रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर फ्लाई ओवर बनवाया जाना था जिससे रेलवे क्रॉसिंग पर जाम लगने वाली समस्या से नगर वासियों को निजात मिलेगी लेकिन वर्तमान समय की स्थिति के अनुसार रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर फ्लाई ओवर बनवाना काफी दूर है। फिलहाल नगर वासियों को ट्रैफिक जाम की समस्या का तो सामना करना ही पड़ता है साथ ही साथ अब आए दिन रेलवे फाटक में तकनीकी खरीबी आने के कारण रेलवे फाटक पर ही अतिरिक्त समय गंवाना पड़ता है।