बहु आयामी समाचार
आकर्ष कुमार
जंगबहादुर गंज
अजबापुर चीनी मिल के गन्ना उपज बढ़ाओ खुशहाली लाओ अभियान के अंतर्गत ग्राम देहराअजीतपुर में फील्ड डे कार्यक्रम का आयोजन प्रगतिशील किसान गुरुदेव सिंह के खेत पर किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आदरणीय क्षेत्रीय प्रबंधक अतीउल्लाह सिद्दीकी द्वारा किया गया। जैसा की कार्यक्रम का उद्देश्य उपज बढ़ाओ है ।इसके अंतर्गत 2000 कुंतल प्रति हेक्टेयर से अधिक उपज देने वाले प्लाट पर उपस्थित कृषकों को क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा ट्रेंच विधि द्वारा गन्ना बुवाई पर विशेष जोर दिया गया। हरी खाद, गहरी जुताई, प्रेसमड़ उपयोग, सितंबर अक्टूबर में गन्ने की बुवाई बीज का चयन, बीज उपचार, मृदा उपचार आदि के विशेष महत्व व मशीनीकरण के बारे में विस्तृत रूप से बताया साथ ही उपज बढ़ाओ प्रोत्साहन योजना में किसानों को 1500 कुंतल 2000 कुंतल एवं 2500 कुंतल प्रति हेक्टेयर की उपज लाने वाले कृषकों को मिल द्वारा 15000,25000 एवं 50000 रुपए का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
1 सितंबर से 31 अक्टूबर तक Co118 व Colk14201 गन्ना बुवाई करने वाले कृषकों को मृदाकल्प पोटाश फ्री में दी जाएगी प्रगतिशील कृषक श्रीगुरुदेव सिंह ने खेती के अपने अनुभव को साथ में साझा किया ।इस अवसर पर चीनी मिल के गेट के जोनल हेड आदित्य सिंह,हाई यील्ड प्रोजेक्ट इंचार्ज मिस स्वरुपा ,नीरज उज्ज्वल और लगभग 100 से अधिक किसान मौजूद रहे ।