रजत पाण्डेय ब्यूरो शाहजहांपुर

शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। जहां भारतीय पुलिस सेवा के 17 आईपीएस अधिकारियों का ताबदला किया गया है। इसके लिए मुख्यालय से आदेश जारी किया गया है। सभी को आदेश के साथ निर्देश भी दिए गए हैं कि वह तत्काल अपनी नई पदस्थापना की जगह पर पहुंचकर जॉइन करें। IPS शलभ माथुर आईजी स्थापना लखनऊ ,IPS प्रभाकर चौधरी आईजी अलीगढ़ रेंज, IPS राजेश एस एसपी शाहजहांपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। IPS सुधा सिंह एसएसपी झांसी बनाई गईं हैं। सुधा सिंह को इस फेरबदल में एक बार फिर से महत्वपूर्ण तैनाती दी गई है।
इसके अलावा, यशवीर सिंह को रायबरेली के एसपी, सिद्धार्थ शंकर मीणा को प्रयागराज में डीसीपी, चारू निगम को गाजियाबाद में पीएसी में सेनानायक के पद पर स्थानांतरित किया गया है, जबकि अपर्णा गुप्ता को लखनऊ का डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (डीसीपी) नियुक्त किया गया है। IPS अशोक मीणा एसपी सोनभद्र, IPS दीपक भूकर एसपी उन्नाव, IPS अभिषेक अग्रवाल डीसीपी आगरा, IPS कृष्ण कुमार एसपी संभल, IPS कुलदीप गुनावत डीसीपी प्रयागराज, IPS अभिजीत शंकर औरैया के एसपी बनाए गए हैं। IPS पलाश बंसल महोबा के एसपी, IPS अभिनव त्यागी गोरखपुर में एएसपी और IPS अमृत जैन प्रभारी एएसपी अलीगढ़ बने हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *