रिपोर्ट:प्रदीप पांण्डेय
बदायूँ।बदायँ जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने जनपद की विद्युत आपूर्ति में सुधार हेतु व विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने के दृष्टिगत विद्युत वितरण खंडवार समीक्षा के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शिविर कार्यालय में विद्युत वितरण खंड प्रथम की समीक्षा के दौरान जर्जर तारों को समय से बदलने, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में खराब ट्रांसफार्मर को निर्धारित समय अंतर्गत ही बदलने के निर्देश दिए। साथ ही रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति देने के लिए कहा। उन्होंने निर्धारित प्रारूप पर प्रत्येक दिन सूचना देने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिए।
जिलाधिकारी ने जनपद के चार विद्युत वितरण खण्डों की खंडवार समीक्षा का निर्णय लिया है। उन्होंने विद्युत वितरण खंड प्रथम जिसके अंतर्गत उपखंड पनवड़िया, कोतवाली व नवादा आते हैं, की समीक्षा के दौरान बिजनेस प्लान व आरडीएसएस के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जर्जर तारों को समय से बदलने व खराब ट्रांसफार्मर को निर्धारित समय में बदलने के निर्देश दिए।