रिपोर्ट — राहुल राव
नीमच । गुप्ता नर्सिंग होम जो एक बार फिर सुर्खियों का विषय बन चुका है मरीजों की जान से करता है खिलवाड़ जहां लोग अपने इलाज के लिए आस लेकर आते हैं कि यहां से हम ठीक हो जाएंगे पर गुप्ता हॉस्पिटल मरीज से मोटी रकम तो ले लेता है पर उनके इलाज में कोई सावधानी नहीं बरती जाती और मरीज यहां आकर मौत का शिकार बन जाता है ऐसा ही मामला शनिवार सुबह सामने आया है जो आपका भी दिल दहला देगा। जानकारी अनुसार जावद क्षेत्र के बोरखेड़ी निवासी 14 वर्षीय बंजारा समाज की एक छोटी बालिका को गुप्ता नर्सिंग होम लाया गया था उसके पेट में हल्का दर्द था वहीं लापरवाह डॉक्टरों ने ऐसा इलाज किया कि बालिका ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया वहीं परिजनों को खबर लगते ही अस्पताल में सनसनी फैल गई जिसके बाद बालिका के परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा
और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अस्पताल में सबसे बड़ी लापरवाही यह है कि नए-नए स्टाफ जो अभी ट्रेनिंग कर रहे हैं उन्हें इलाज का कुछ भी ज्ञान नहीं होता उसके कारण मरीज होते हैं परेशान देखना अब यह होगा कि शहर के गुप्ता नर्सिंग होम पर कब होगी कार्रवाई।