आखिर क्यों नहीं हो रहे महिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के ऑपरेशन
जिला लखीमपुर खीरी एक तरफ मुख्यमंत्री स्वास्थ्य विभाग मैं मरीज को हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराने का दावा करते हैं वहीं दूसरी तरफ जिले पर बैठे डॉक्टर गर्भवती महिलाओं का ऑपरेशन न करके उन्हें लखनऊ अस्पताल के लिए रेफर करते हैं पर गरीब जनता लखनऊ में जानकारी न होने के कारण वह जिले पर किसी अन्य अस्पताल में अपना सीजर करवाते हैं जिले पर बैठे डॉक्टर या बता देते हैं कि इनका ऑपरेशन यहां नहीं हो सकता उनके यह दिक्कत है वह है पर आशाओं को बताया जाता है कि प्रसव सरकारी अस्पताल में ही करायें पर जिले पर बैठे डॉक्टर वा स्टाफ नर्स असम की सुनने के लिए तैयार नहीं है अब कैसे होगा जिला महिला अस्पताल में प्रसव कुछ डॉक्टर तो रात को ड्यूटी पर आना उचित ही नहीं समझते मरीज परेशान होकर प्राइवेट डॉक्टर को दिखाना पड़ता है कब सुधरेंगी जिला महिला अस्पताल की व्यवस्था