मिर्ज़ापुर – करो रक्तदान – करवाओ रक्तदान – करते रहो रक्तदान के उद्देश्य से एक मुहिम जिंदगी बचाने के लक्ष्य को पूरा करते हुए आज 15 सितंबर दिन रविवार को कृष्णा हॉस्पिटल & ब्लड बैंक मिशन कम्पाउंड मीरजापुर में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें कुल 20 ने रजिस्ट्रेशन कराया मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद 16 लोग सफल रक्तदान कर सके । रक्तदान करने वाले – संस्था के सदस्य गीताजंलि जायसवाल , अतुल कुमार तिवारी , विकल वर्मा , दीपक दुबे ,अजय कुमार मौर्या ,मोहित कुमार , विजय कुमार ,दीपक गुप्ता , प्रज्ज्वल साहू , अंकित वर्मा , ज्ञानेश्वर कसेरा ,अनूप दुबे , दीपक कसेरा ,नीतीश पाण्डे एवं सौर्यम पाण्डे रहे । आज के कैम्प में चाचा और भतीजे , पिता और पुत्र की जोड़ी ने एक साथ रक्तदान किया। संस्था के अध्यक्ष कृष्णानन्द हैहयवंशी ने बताया कि रक्तदान की जागरूकता फैलाना ही संस्था का मूल उद्देश्य है मरीज के लिए ही रक्तदान करने वालो से ज्यादा सँख्या स्वैच्छिक रक्तदातायो की होनी चाहिए । जब ब्लड बैंक में हर ग्रूप का ब्लड उपलब्ध रहेगा तभी मरीज को समय से मिलने में आसन रहेगा । ब्लड देने के बाद 3 घण्टे का समय कम्पोनेट मे लगता है जांच के बाद ही ब्लड मरीजो को दिया जाता है । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के सरंक्षक डॉ. सुनील सिंह , डॉ. सी. बी. जायसवाल , उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार , सहसचिव दीपक गुप्ता , कार्य. सदस्य विनय कुमार , शिवा वर्मा , हर्षित वर्मा , अक्षत गुप्ता , रौनक कसेरा , शिव कुमार शुक्ल साई सेवा संगठन से अध्यक्ष शुभम गुप्ता , सचिव अमित गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे
रिपोर्ट – माजिद अख्तर मण्डल वाराणसी