🔵दोनों बच्चे सकुशल बरामद।
रिपोर्ट: रजनीश कुमार
अजीतमल औरैया।आपरेशन मुस्कान के तहत कोतवाली अजीतमल पुलिस टीम द्वारा दो गुमशुदा नाबालिक बच्चों को 36 घंटे में सकुशल बरामद कर परिजनों को किया सपोर्ट मिशन मुस्कान के तहित आदित्य उर्फ अभिराज उम्र 14 वर्ष और अभिषेक उर्फ बेटू उम्र 16 वर्ष दोनो बच्चो को पुलिस, साइबर सेल और परिवारी जनों शिवेंद्र सिंह गुर्जर उर्फ भज्जी गुर्जर और विपिन सिंह गुर्जर उर्फ सोनू सिंह के सहयोग से 36 घंटे में बरखा होटल जिला मालनपुर अहमदाबाद से दोनो बच्चों को सकुशल बरामद कर परिजनों को सोप दिया गया।