तीसरे दिन के फाइनल प्रतियोगिता में विजेता बनी अंडर-11,14 व 17 वर्ग की बालक-बालिका की टीम।
रोहित सेठ
20 सितम्बर। वाराणसी, सी.बी.एस.ई ईस्ट जोन जूडो चैम्पियनशिप प्रतियोगिता 2024 के तीसरे दिन के मुख्य अतिथि माननीय धर्मेंद्र सिंह जी (विधान परिषद सदस्य), विक्रांत दुबे जी (वरिष्ठ पत्रकार) ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल के चेयरमैन डॉ० आर० बी० सिंह, प्रबंध निदेशक डॉ० नीलम सिंह, जी के साथ राजेंद्र शर्मा (टूर्नामेंट डायरेक्टर) संजय गुप्ता (इंटरनेशनल रेफरी) राजेश भारद्वाज (नेशनल रेफरी) व विद्यालय के निदेशक श्री सिद्धार्थ गौतम सिंह जी, सह-निदेशक राज विजेंद्र सिंह उप-निदेशिका श्रीमती दिशा सिंह, सुप्रिया सिंह, विद्यालय की प्रधानाचार्य, श्रीमती प्रतिभा सिंह उपस्थिति रही।
ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल में चल रहे चार दिवसीय सी.बी.एस.ई ईस्ट ज़ोन जूड़ो चैंपियनशिप प्रतियोगिता में बालक और बालिकाओं ने कुल (552) बाउंट में से पहले दिन 130, दूसरे दिन की प्रतियोगिता के बाकी बचे 308 बॉउट पुरे किये गये। अंडर-11 व अंडर- 14 (आयु व भार) वर्ग के बालक बालिका वर्ग की विजेता बनी टीमों में प्रतिभाग किये हुए बच्चे को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक दिए जाएंगे, तीसरे दिन की प्रतियोगिता में आज 114 बचें बॉउट से अंडर 19 के बालक और बालिकाओं के (भार व आयु वर्ग) के अनुसार चैंपियनशिप प्रतियोगिता में प्रतिभाग किए अबतक 108 बाउंट पूरे हुए है। बालक और बालिकाओं की प्रतियोगिताएं क्रमानुसार जारी है…
आज के खेल का परिणाम अंडर-11 बालक वर्ग 40kg समर कुमार, अभय यादव अंडर-11 बालिका वर्ग 40kg पंखुड़ी श्रीवास्तव, विदिता वर्मा अंडर-14 बालिका वर्ग-27 kg मनीषा कुमारी, रिद्धि यादव अंडर-14 बालिका वर्ग-40 kg जानवी राज, संगमित्रा अंडर-14 बालिका वर्ग-50kg प्रियदर्शनी सिंह, आरुषि सिंह अंडर-14 बालिका वर्ग 50 kg स्पर्श राज, श्रेया सिंह अंडर-17 बालिका वर्ग-40 kg रश्मी रोशन, खुशी गुप्ता अंडर-17 बालिका वर्ग-48 kg अंकित, खुशी रंजन अंडर-17 बालिका वर्ग-63 kg अंजली गौर, संस्कृति सिंह अंडर-17 बालिका वर्ग-70 kg दीपशिखा कुमारी, दिव्या शुक्ला अंडर-17 बालिका वर्ग 70 kg खुशी उपाध्याय, कृति सिंह आदि बच्चों ने फाइनल में अपनी जगह बनाई।