वाराणसी के ब्लॉक हरहुआ गांव कुरोली राजापुर गहानी. कोहसी भटपुरवाकला आदि गांव मे महिला एव बाल विकास परियोजना के तहत हेलो डॉक्टर दीदी फाउंडेशन एवं ग्रुप M हिंदुस्तान लीवर कंपनी कारगिल के द्वारा पोषण माह में पौषण गतिविधि जैसे संतुलित आहार और न्यूट्रेशन ट्रेनिंग, ओर स्वास्थ्य पोषण के बारे में,कार्यक्रम किया गया,FD सूरजगौतम. विशाखा आंगनवाड़ी मेम उषा मुन्नी जी के द्वारा गर्भवती एंड 0 से 6 साल के बच्चों को पोषण स्वच्छता के बारे में प्रकाश डाला और बताया कि वाराणसी जिले के कई ब्लॉक मे पोषण स्वच्छता हेलो डॉक्टर दीदी कार्यक्रम की गांव मे जगह जगह पे मीटिंग करके आंगनवाड़ी दीदी के सभी लाभार्थियों को पोषण एवम् स्वक्षता संबंधित सही जानकारी पे कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम में पोषण के बारे मे बताया की हमे स्वच्छ ताजा हरी सब्जियों एव संतुलित आहार का सेवन का उपयोग करे। गिववे टूल वितरित किया गया जिसे की उससे अपने आदतों को बदलाव कर सके साथ ही महिलाओ एव किशोरियों मे खून की कमी होती है, तो उन्हे आयरन कीगोलियों का सेवन अधिक करना चाहिए, ओर गर्भवती धात्री माता के खान पान साफ सफाई के बारे मे बताया, गर्भवती और धात्री पोषण वाटिका में लोकी तोरिया, मूली, हरा साग, पालक आदि पोषण महिलाओं के घर पर वाटिका लगाए उसका उपयोग करे FD सूरजगौतम विशाखा अजिततैयागी विनोद प्रिया ने बताया की अंकुरित अनाज जैसे चना ओर मूंग का कैसे हमारे बच्चों ओर महिलाओ के स्वास्थ के लिए लाभदायक है। कार्यक्रम मे गर्भवती माता का वजन ओर बी.पी की जाँच ओर बच्चों का वजन ओर लंबाई के बारे मे बताया गया जो की समय समय पे जरूरी होता है कार्यक्रम के अंत मे लाभार्थी उषापटेल रोली ज्ञानती प्रियभारती समूहसखी सरिता रामगाव BC अतुल यादव DC मुरारी आदि लोग मौजूद रहें
वाराणासी माजिद अख्तर मानण्डल वाराणसी