रिपोर्ट:गुरदीप सिंह
🔵किसानों के मकानों पर बाढ़ के पानी का मंडराया खतरा
कंचौसी,औरैया। विगत चार पांच दिन पहले रात्रि में हुई मूसलाधार वर्षा के कारण ग्राम ढिकियापुर के किसानों की धान की फसल जलमग्न होकर डूबने के कगार पर है। कुछ किसानों का कहना है कि नहर गंगा कमांड के बम्बे से पानी बराबर आने के कारण जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। नौबत यहां तक आ पहुची कि रेलवे लाइन के किनारे बने किसानों के घरों के दहलीज तक पानी भर गया है। जल भराव के कारण किसानों के बच्चों को लगभग तीन फीट गहरे पानी मे घुसकर स्कूल जाना पड़ रहा है। यदि इसी प्रकार पानी का जल स्तर बढ़ता रहा तो किसानों के घर कभी भी गिर सकते है।
जल निकासी न होने के कारण प्रत्येक वर्ष इसी प्रकार किसानों को बाढ़ के पानी से कष्ट उठाना पड़ता है और उनकी फसल भी पानी मे डूबकर नष्ट हो जाती है। मुख्यमंत्री पोर्टल ओर शासन प्रशासन से शिकायत करने के बाबजूद भी किसानों को राहत नही मिली। यदि शीघ्र ही जल निकासी नही की गई तो किसानों को खरीफ की फसल नष्ट होने के साथ साथ रबी की फसल भी उपजाना मुश्किल होगा। किसानों के हितों के लिए कार्य करने बाली भाजपा सरकार से किसानों ने गुहार लगाई है कि बाढ़ के पानी की शीघ्र जल निकासी करके सैकड़ों किसानों को राहत दी जाए ताकि किसान भुखमरी के कगार से बच सकें।