रिपोर्ट – नसरुद्दीन अंसारी
आलिमों ने की तकरीरें और शायरों ने पढ़े नातिया कलाम
खीरी टाउन-लखीमपुर में मोहल्ला बाजार में जश्ने
ईद मिलादुन्नबी के मौके पर एक नूरानी महफ़िल का आयोजन किया गया।जिसमें धार्मिक विद्वानों ने दीनी तक़रीरें की।विभिन्न शायरों ने नातिया कलाम पेश किए। साबिक़ चेयर मैन गुफरान अहमद की सरपरस्ती में होने वाले इस कार्यक्रम की सदारत कारी मतीन मियां रहमानी
और निज़ामत शायरे इस्लाम कारी अख्तर रज़ा बरकाती ने की।महफिले मीलाद का आयोजन मास्टर मोहम्मद सुहेल व मोहम्मद शोएब अंसारी ने किया।जिसमें बड़ी तादाद में अकीदत मन्दों ने शिरकत की।इस मौके पर एक इस्लामी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें काफी तादाद में लोगों ने हिस्सा लिया।प्रतियोगिता की विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर उनकी हौसला अफजाई की गई और उन्हें सम्मानित किया गया।मीलाद पाक का आगाज़ कुरआन की तिलावत से किया गया।इसके बाद मौलाना अशफाक रज़ा,हाफिज कमर आलम आरफी,गुफरान अहमद रज़वी और सैयद सलमान रिज़वी ने सरकारे दो आलम हजरत मोहम्मद मुस्तफा की सीरत और अज़मत बयान की।उनके व्यक्तित्व पर रोशनी डालते हुए आलिमों ने पैगम्बर-ए-इस्लाम के बताए हुए रास्ते पर चलने की अपील की।आलिमों ने अपनी तक़रीर में कहा कि हज़रत मुहम्मद मुस्तफा के बताए हुए रास्ते पर चलने में ही सबकी भलाई है।इस मौके पर
कारी अख्तर रजा बरकाती,सैफुल इस्लाम,अहमद फ़राज़,इलियास चिश्ती,आफताब आलम,गुफरान अहमद,मतीन मियां,हामिद रज़ा कुरेशी,सैयद नवाज रिजवी आदि ने नातिया कलाम पेश किया।इस मौके पर सैयद खुर्द आस्ताने के सज्जादा नशीन हारून मियां क़ारी रईस मिसबाही, असलम मिर्ज़ा, बाबर मिर्ज़ा, मोहम्म्मद अदनान ज़ुबैर आलम तौक़ीर खान,हाजी अनीस अहमद मास्टर रफीक, फरीद साजिद,धोनी,फज़ल यूनुस, हाफ़िज़ शोएब इफ़्तख़ार खान,मतीन अन्सारी,सलीम अन्सारी जावेद अंसारी,शाहान रज़ा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।सलातो सलाम के बाद तबर्रुक वितरित किया गया।इसके बाद इस्लामी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता में पहला इनाम मो0 उवैस सैयद वाड़ा,दूसरा इनाम,अफ़सर क़ादरी बुखारी टोलाऔर तीसरा इनाम तरन्नुम जहां तवेला को दिया गया।यह इनाम कैमरे के सामने लॉटरी के ज़रिए निकाले गए।इसके बाद तबर्रुक वितरित किया गया।