आसिफ रईस की खास रिपोर्ट

स्योहारा
बिजनौर
डी. ए. वी.पब्लिक इंटर कॉलेज खुर्द कदराबाद ठाकुरद्वारा रोड मे एक स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 500 बच्चों की अनेक तरह की जांच एवं निशुल्क दवाइयां उन्हें दी गई इस केम्प मे नेत्र के डॉक्टर डॉक्टर महमूद अख्तर व डॉक्टर काशिफ अजीज द्वारा बच्चो की आँखों की जाँच की की गईं और बताया बच्चों की आइसाइड मोबाईल आदि देखने ज्यादा वीक हो रही हैं और कुछ बच्चों की आँखों मे भेंगा पन भी पाया गया लगभग 200 से ऊपर बच्चो का नेत्र परीक्षण किया गया और निशुल्क दवाइयां दी गई डॉक्टर विरेन्द्र पुष्पक जनरल फिजिशियन ने भी लगभग 100 से ऊपर बच्चो का स्वास्थ्य परिक्षण किया और बच्चो मे हैप्पी ताइटिस और कई बच्चो के लीवर मे इन्फेक्शन पाया गया डॉक्टर विरेन्द्र पुष्पक ने बताया की आज कल बच्चो का खान पीन ऐसा हो गया हैं इस की वजह से बच्चो मे यह दिक्कत परेशानियां आ रही हैं डॉक्टर यज्ञदत्त गोड़ ने भी लगभग 150 बच्चो का स्वास्थय परिक्षण किया और निशुल्क दवाईया दी दांतो के डॉक्टर नोमान ने लगभग 200 बच्चो के दांतो का चेकअप किया और और निशुल्क दवाईया दी उन्होंने बताया कि बच्चे चॉकलेट आदि ज्यादा खाने से उनके दांतों में कीड़ा और मसूड़े कमजोर होते जा रहे हैं डी. ए. वी.पब्लिक इंटर कॉलेज खुर्द कदराबाद ठाकुरद्वारा प्रधानाचार्य गजेंद्र पाल सिंह ने बताया सभी डॉक्टरों का आभार जताया जो उन्होंने निशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण का का कार्यक्रम किया गाँव मे आकर इस केम्प मे बच्चों की निशुल्क जांच की और दवाइयां दी गई प्रधानाचार्य ने बताया इस तरीके के कार्यक्रम हम करते रहते हैं और बच्चो को हम इस तरीके की सुविधा उपलब्ध कराते रहते हैं उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए है एंव अपना योगदान देने के लिए स्कूल के समस्त स्टाफ का आभार जाता है प्रधानाचार्य गजेंद्र पाल सिंह ने सभी पत्रकार बंधुओ एवं सभी डॉक्टरों को सम्मानित किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed