सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी में दिनाँक 26 सितम्बर 2024 को पूर्वाह्न 10.00 बजे ऐतिहासिक मुख्य भवन में महामहिम कुलाधिपति एवं श्री राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल की अध्यक्षता में होगा।इस समारोह के मुख्य अतिथि नैक के चेयरमैन प्रो अनिल डी• सहस्त्रबुद्धे दीक्षान्त भाषण देंगे।विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री श्री योगेन्द्र उपाध्याय जी होंगे।42 वें दीक्षान्त समारोह के पूर्व संध्या पर अपरान्ह 4:00 बजे दीक्षान्त पूर्वाभ्यास में शिष्ट यात्रा निकाली गई, स्नातकों का उपस्थापन किया गया।पूर्वाभ्यास में कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा ने विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के शोधार्थियों या विद्यावारिधि के विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र देकर उपाधि से सम्मानित किया। आज पूर्वाह्न 9:00 बजे कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा के द्वारा परम्परानुसार दीक्षान्त मंडप (मुख्य भवन) का विधि-विधान से पूजन कर दीक्षान्त समारोह को सकुशल संपन्न कराने की कामना बाबा विश्वनाथ जी एवं माँ वाग्देवी से की गई।13733 उपाधियाँ वितरित होंगी –कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा के अध्यक्षता में अपरान्ह 2:30 बजे विद्या परिषद,अपरान्ह 3:00 बजे विद्या परिषद की बैठक कर मेडल एवं उपाधियों पर मुहर लगी।42 वें दीक्षान्त समारोह को 13733 उपाधि एवं 56 मेडल 31मेधावीयों को दिया जाएगा।कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय के सभी विभागों के स्नातकों को शपथ ग्रहण कराये।शिष्ट यात्रा के पश्चात राष्ट्रगान, मंगलाचरण, कुलगीत,जलभरो,उपाधि वितरण ।

उस दौरान कुलसचिव राकेश कुमार, प्रो रामकिशोर त्रिपाठी, प्रो रामपूजन पाण्डेय, प्रो सुधाकर मिश्र, प्रो हरिशंकर पाण्डेय ,प्रो जितेन्द्र कुमार, प्रो रजनीश कुमार शुक्ल, प्रो शैलेश कुमार मिश्र, प्रो अमित कुमार शुक्ल, प्रो दिनेश कुमार गर्ग, प्रो विजय कुमार पाण्डेय,प्रो महेन्द्र पाण्डेय,प्रो राजनाथ, प्रो विधु द्विवेदी, प्रो राघवेन्द्र जी दुबे, प्रो राघवेन्द्र जी दुबे आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट – रोहित सेठ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed