सहसवान डी .पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में “आजादी का अमृत महोत्सव” के तत्वाधान में मार्शल आर्ट द्वारा आत्मसुरक्षा के गुणों को बताया गया । डी पी महाविद्यालय में मार्शल आर्ट का निशुल्क प्रशिक्षण 8 मार्च से प्रारंभ हुआ था । जिसमें छात्र एवं छात्राओं दोनों ही साथ मेंप्रशिक्षण ग्रहण कर रहे हैं। जूडो, कराटे व योग प्रशिक्षण भी साथ- साथ दिया गया । कोच अशरफ हुसैन ने रनिंग द्वारा पहले वार्म अप किया ।

प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने विद्यार्थियों को अर्जुन की भांति अपने उद्देश्य पर दृष्टि रखने को कहा। चीफ प्रॉक्टर डॉ मुकेश राघव ,वैभव तोमर , दिव्यांश सक्सेना, ज्ञानेंद्र कश्यप , विनोद यादव ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।

छात्रा फरहीन , शाहनवाज, सोनू, रेहान, नदीम,इमरत,सोनू कोहली , अलंकृत आदि छात्र – छात्राओं ने अपना कला कौशल दिखाया। प्रतिदिन प्रातः काल से ही निशुल्क प्रशिक्षण ग्रहण करते हैं।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed