श्री देवराहा बाबा पब्लिक स्कूल बिसौली में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर के अन्तर्गत शिक्षिका श्री मती नीलम मिश्रा ने क्ले माॅडलिंग की कक्षा में क्ले के द्वारा विभिन्न आकृतियाँ बनाना सिखायी । विभिन्न देवी-देवताओ की मूर्तियाँ बनाकर उनमें रंगों के मेल से जीवंत व आकर्षक स्वरूप बनाए गए ।। नन्हें-मुन्हें बच्चों के द्वारा निर्मित किए गए स्वरूप वास्तव में आकर्षण का केंद्र रहे ।समरकैंप इंचार्ज श्री मती शारदा बवेजा ने बच्चों का परिश्रम व शिक्षिका के प्रयासों की सराहना की । इस अवसर पर निदेशक श्री अखिलेश वार्ष्णॆय एवं प्रधानाचार्या श्री मती ललिता बत्रा ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

इस कक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र /छात्राओं के नाम – बादल, स्तुति, अक्ष, सक्षम, मधु, अभिषेक, युविका, राधिका, आदित्य, लिया, इरफा बी, पल्लवी, अभय, माही, मोनिका, आस्था, राघव, अनन्त, आदर्श, श्रद्धा, प्रिया एवं आरब हैं ।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed