थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस टीम द्वारा जिलाबदर गिरजा शंकर जायसवाल अंतर्गत धारा 10 गुण्डा अधिनियम में गिरफ्तार ।

रोहित सेठ

पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम, चोरी/लूट की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों / मा० न्यायालय द्वारा निर्गत वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के नेतृत्व में थाना भेलूपुर पुलिस टीम द्वारा मा० न्यायालय स्पेशल सीजेएम वाराणसी द्वारा निर्गत NBW में वाछित व पुलिस आयुक्त वाराणसी के आदेश वाद सं0 49/2024 बनाम गिरजाशंकर जायसवाल पुत्र स्व० विश्वनाथ जायसवाल नि0-12/86 गौरीगंज थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी जो 06 माह के लिये जिला बदर किया गया है व मा० न्यायालय सीजेएम० वाराणसी द्वारा जारी एनवीडब्लू मु0न0 105658/23 धारा 324/452/504/506/354/60 भादवि बनाम गिरजाशंकर जायसवाल ता० पेशी 25..09.24 व मा० अतिरीक्त न्यायालय वाराणसी द्वारा जारी वारंट मु0न0 2068/2018 बनाम गिरजा शंकर जायसवाल धारा 138 एनआईए एक्ट थाना सिगरा ता० पेशी 05.10.24 में निर्गत धारा 82 द०प्र०सं० आदेश के क्रम में अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मे
.प्र0नि0 विजय कुमार शुक्ला थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी ,उ0नि0 श्री राहुल मौर्या चौकी प्रभारी अस्सी थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी ,आरक्षी रंजीत कुमार थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी,आरक्षी संदीप कुमार थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *