लखनऊ । राजस्व परिषद ने अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए परिषद का प्रतीक चिह्न लगाना या कार्यालय में रखने की सलाह दी है। लेखपाल, अमीन, राजस्व निरीक्षक और नायब तहसीलदारों को इसे सफेद फार्मल श्वेत शर्ट, फार्मल ब्लेजर आदि में बांई जेब के ऊपर प्रतीक चिह्न लगाना होगा। राजस्व परिषद का मानना है कि यूनिफार्म पहनने व प्रतीक चिह्न लगाने से इनकी पहचान आसानी से होगी और इनके साथ घटित होने वाली घटनाओं में कमी आएगी। राजस्व परिषद का कॉडर काफी बड़ा है।
मंडलायुक्त, डीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, लेखपाल, राजस्व निरीक्षक और अमीन इसके अधीन आते हैं। राजस्व परिषद के विशेष कार्याधिकारी सुनील कुमार झा ने प्रदेश के सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को निर्देश भेजा है।