रिपोर्ट – आकर्ष कुमार

खमरिया खीरी विकास खंड ईसानगर क्षेत्र में गुरूवार को होने वाले सहकारी गन्ना विकास समिति ऐरा के चुनाव के नामांकन के लिए प्रसाशन ने कमर कस ली है । चुनाव को सुचिता पूर्ण संपन्न कराने के लिए संभावित प्रत्याशी व कर्मचारीयों को निर्वाचन के नियमों को कड़ाई से अनुपालन के निर्देश दिये गये है ।उपजिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि गन्ना विकास समिति ऐरा के चुनाव के लिए प्रसाशन की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई है । शासन द्वारा दिये गये निर्देशों को पालन न करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी । उन्होने बताया कि कोई भी नामांकन के दौरान कोई भी कर्मचारी व प्रत्याशी मोबाइल लेकर नही लायेगा । साथ नामांकन कराने प्रत्याशी के साथ सिर्फ प्रस्तावक ही जा सकेंगे । साथ ही प्रत्याशी व प्रस्तावक अपना आधार कार्ड साथ मे रखेंगे । निर्वाचन की 11 सदस्यीय टीम के जांच के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जायेगा । किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी । उपजिलाधिकारी धौरहरा राजेश कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी पी पी सिंह व तहसीलदार आदित्य विशाल ने नामांकन स्थल का जायजा लेते हुए अपने अधीस्थों को चुनाव में पूरी पारदर्शिता बनाये रखने के निर्देश दिये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed