रिपोर्ट – प्रदीप मिश्रा
जनपद लखीमपुर के थाना नीमगांव क्षेत्र के गांव टिकौला में नकब, लगाकर लाखों के जेवरात के साथ सत्तर हजार रूपये नगद चोरी क्षेत्र में इस समय अपराधियों का बोलबाला ग्राम टीकौला निवासी छोटेलाल पुत्र गोवर्धन लाल ने प्रार्थना पत्र दिया जिसमें बताया की रात को गर्मी अधिक थी इसलिए हम लोग घर के आंगन में सो रहे थे इसी बीच चोरों ने पीछे से दीवाल काटकर कमरे में रखा सारा सामान नगद 70000 रुपए उठा ले गए सुबह उठने पर जब कमरे में गए तो बाहर से रोशनी आ रही थी घर के सभी लोग देखकर परेशान हो गए तथा खाना नीमगांव पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंची और देख कर चली गई क्षेत्र में पुलिस की ग्रस्त पर उठ रहे सवाल जनता का पुलिस से उठ रहा विश्वास