जनपद में गोवंश आश्रय स्थल पर संरक्षित गोवंश की भरण पोषण हेतु “भूसा महादान अभियान ” के अंतर्गत आज माननीय विधायक सदर बदायूं /पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री महेश चंद्र गुप्ता जी एवं जिलाधिकारी महोदय द्वारा इमेज सेवा संस्थान रमजानपुर द्वारा एक ट्रॉली दान में दिए गए भूसा को हरी झंडी दिखाकर गोवंश आश्रय स्थल नगरपालिका बदायूं को रवाना किया गया । ग्राम अचिंतपुर मैं ग्राम प्रधान तंजीम अली एवं नेताजी यासीन गद्दी तथा कृषकों द्वारा दान में दिए गए दो ट्रॉली भूसा एवं ग्राम प्रधान दहेमी विकासखंड सालारपुर द्वारा एक बुग्गी दान में दिए गए भूसा को माननीय विधायक जी एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा हरी झंडी दिखाकर गोवंश वृहद गौ संरक्षण केंद्र रफियाबाद को रवाना किया गया l विगत 3 दिनों में 225 कुंटल भूसा दान में प्राप्त हुआ इस प्रकार जनपद को कुल मिलाकर अब तक 925 कुंटल दान में प्राप्त भूसा जनपद के विभिन्न गोवंश आश्रय स्थलों को भेजा गया ।
भूसा दान मैं कृषको ,पशुपालकों एवं माननीय जनप्रतिनिधियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है जिससे अधिक से अधिक भूसा दान में प्राप्त हो रहा है , साथ साथ जनपद में गोवंश हेतु भूसा क्रय कर भंडारण भी किया जा रहा है ,अब तक 20562 कुंटल भूसा क्रय किया जा चुका है इस प्रकार प्रकार कुल 21487 कुंटल भूसा विभिन्न गोवंश आश्रय स्थलों पर बनी हुई 133 भूसा बैंक में संरक्षित किया जा चुका है । माननीय विधायक जी द्वारा भूसा लाने वाले व्यक्तियों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया ।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)