रिपोर्ट:पवन चौधरी
🔵परसोती गढ़ी के समीप एक बाड़े मे भरे थे सैकड़ो बोरे चावल।
🔵सरकारी चावल होने के बावजूद भी जिम्मेदार नही कर रहे कोई कार्यवाही क्षेत्रीय लोगो ने मिली भगत का लगाया आरोप दो दिन बीत जाने के बाद भी नही की गई कोई कार्यवाही जांच का नाम लेकर मीडिया को नही दिया कोई संतोषजनक जबाब्।
🔵पुलिस ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर चावल के बोरे किये जब्त,, किया राशन डीलर को सुपुर्द।
सुरीर। कोतवाली क्षेत्र में राशन के चावल की हो रही कालाबाजारी की मिल रही लगातार शिकायतों पर एसडीएम मांट ने गांव परसोतीगढ़ी के समीप एक गोदाम पर पुलिस के साथ छापा मारा।गोदाम के कमरे में सैकड़ो चावल के बोरे रखें मिले। एसडीएम मांट अभिनव जैन को लगातार सुरीर क्षेत्र में राशन के चावल की कालाबाजारी होने की सूचना मिल रही थी। शनिवार को एसडीएम मांट अभिनव जैन ने सुरीर पुलिस के साथ परसोतीगढ़ी स्थित एक गोदाम पर छापा मारा। जहां एक कमरे में दर्जनों बोरे चावल के मिले।चावल के मिले बोरे की जांच कराई जा रही है कि चावल राशन का है या नहीं। जिसकी जांच सप्लाई अधिकारी को दी है। क्षेत्र में लगातार राशन के चावल का गोरखधंधा सुर्खियों में रहा है। आखिर इतना चावल आता कहा से है,, सुरीर क्षेत्र में पूर्व में भी काफी मात्रा में राशन का चावल मिल चुका है। पहले भी आरोपी के खिलाफ कार्यवाही ह्यो चुकी है फिर भी ,,,कठोर कार्यवाही क्यो नही की जा रही,,पकड़े चावल के बोरो की जांच कराई जा रही है।