रिपोर्ट:मनीष कांत शर्मा

बदायूं– दिनांक 30 सितंबर 2024 को अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा जनपद बदायूं उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्ष नेत्रपाल कुशवाहा ने अपने संगठन के कार्यकर्ता नंदराम मौर्य, परवेज आलम अध्यक्ष किसान यूनियन महात्मा टिकैत, दिनेश कुमार मौर्य एडवोकेट, विश्वनाथ एडवोकेट, भूप सिंह एडवोकेट, धीर सिंह, पप्पू शाक्‍य, रूपेश कुमार शाक्‍य, मुलायम सिंह शाक्‍य, अरविंद मौर्य, नरेश शाक्‍य, कुमारी सुनीता शाक्‍य, रवि मौर्य, हुकुम सिंह शाक्‍य आदि के साथ मिलकर जिला अधिकारी बदायूं को ज्ञापन सौंपा, उक्त ज्ञापन में यह अनुरोध किया गया कि जिला फतेहपुर ग्राम साहबपुर थाना किशनपुर का रहने वाला राजू मौर्य पुत्र स्वर्गवासी विजयी मौर्य की पुत्री प्रिया देवी जो कि सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज थाना खागा, जिला फतेहपुर में कक्षा 12 की छात्रा थी जिसको कॉलेज का बस चालक शिवशरण उर्फ मामा छेड़खानी करता था इस बात की शिकायत प्रिया ने अपने पिता राजू मौर्य से की थी, राजू मौर्य व प्रिया ने कॉलेज जाकर प्रधानाचार्य राज कपूर सिंह से शिकायत की परंतु प्रधानाचार्य राज कपूर ने उल्टा राजू मौर्य व प्रिया को ही डांट फटकार कर भगा दिया न ही बस चालक पर कोई कार्यवाही की l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

सोशल वेलफेयर कमेटी ने गांधी जयंती पर किया गोष्ठी कार्यक्रमनगर के गुलज़ारी लाल कन्या इण्टर कॉलेज में की गई गोष्ठी*फफूंद/औरैयाबुधवार को देश के दो महानायक महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शाष्त्री जी की ज्यांतीं पर नगर के गुलज़ारी लाल कन्या इण्टर कॉलेज में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे विद्यालय के प्रधानाचार्या विपिन चंद वर्मा, सोशल वेलफेयर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष व अन्य के बीच गांधी जी और शाष्त्री जी की कार्यो पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य के अलावा सोशल वेलफेयर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ़ सिद्दीकी, उपाध्यक्ष अफ़ज़ल खान, जिलाध्यक्ष मो० शारिक, कमेटी के ब्लॉक सचिव राम किशोर कठेरिया, अशोक, श्री मति दैवंती आदि लोग मौजूद रहे।