रिपोर्ट:प्रदीप पांण्डेय

बदायूँ।कुँवर गाँव नगर पंचायत के कर्मचारियों को दो माह से बेतन न मिलने पर उनके सामने आर्थिक स्थिति का संकट खड़ा हो गया है जहां उन्होंने सोमबार को नगर पंचायत कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया।और चेयरमैन ज्योति रानी को ज्ञापन सौंपा हरी लाल पटेल तत्कालीन अधिशाषी अधिकारी का 27 अगस्त 2024 को स्थानांतरण बागपत को हो गया।तब से ही नगर पंचायत कुँवर गाँव में अधिशासी अधिकारी का पद रिक्त है ।जिस कारण कर्मचारियों को दो माह से बेतन नहीं मिला एवं नगर पंचायत के समस्त कार्य ठप पड़े हैं।प्रसाशन द्वारा अभी तक किसी अधिशाषी अधिकारी की व्यवस्था नही की गई है कर्मचारियों द्वारा बताया गया।कि अगर किसी अधिशाषी अधिकारी की व्यवस्था नही की गई ।तो काम बन्द हड़ताल की जाएगी।प्रदर्शन में लिपिक सुरेश पाल सिंह नितिन कुमार सक्सेना पोथी राम संतोष व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

सोशल वेलफेयर कमेटी ने गांधी जयंती पर किया गोष्ठी कार्यक्रमनगर के गुलज़ारी लाल कन्या इण्टर कॉलेज में की गई गोष्ठी*फफूंद/औरैयाबुधवार को देश के दो महानायक महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शाष्त्री जी की ज्यांतीं पर नगर के गुलज़ारी लाल कन्या इण्टर कॉलेज में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे विद्यालय के प्रधानाचार्या विपिन चंद वर्मा, सोशल वेलफेयर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष व अन्य के बीच गांधी जी और शाष्त्री जी की कार्यो पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य के अलावा सोशल वेलफेयर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ़ सिद्दीकी, उपाध्यक्ष अफ़ज़ल खान, जिलाध्यक्ष मो० शारिक, कमेटी के ब्लॉक सचिव राम किशोर कठेरिया, अशोक, श्री मति दैवंती आदि लोग मौजूद रहे।