🔵बहराइच में सालों से बंद पड़े ट्रामा सेंटर को लेकर अधिवक्ता सैय्यद अकरम आज़ाद की जनहित याचिका पर माननीय उच्च न्यायालय लखनऊ ने उ०प्र के स्वास्थ्य महानिदेशक से किया जवाब तलब।

सामाजिक संस्था आसरा दी सपोर्टिंग हैंड फाउंडेशन के अध्यक्ष सैय्यद अकरम आज़ाद अधिवक्ता उच्च न्यायालय द्वारा जनपद बहराइच में सालों से बंद पड़े नवनिर्मित ट्रामा सेंटर को लेकर जनहित याचिका दायर की थी जिसपर याचिकाकर्ता की ओर से उपस्थित हुए अधिवक्ता सैय्यद फारूक अहमद व मोहम्मद तैय्यब ने अपना पक्ष रखा और माननीय न्यायालय को तथ्यों से अवगत कराया जिसपर संज्ञान लेते हुए माननीय उच्च न्यायालय लखनऊ की डबल बेंच ने उ०प्र के स्वास्थ्य महानिदेशक से जवाब तलब किया है और मामले को आगे सुनवाई के लिए 17 अक्टूबर की तारीख तय की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

सोशल वेलफेयर कमेटी ने गांधी जयंती पर किया गोष्ठी कार्यक्रमनगर के गुलज़ारी लाल कन्या इण्टर कॉलेज में की गई गोष्ठी*फफूंद/औरैयाबुधवार को देश के दो महानायक महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शाष्त्री जी की ज्यांतीं पर नगर के गुलज़ारी लाल कन्या इण्टर कॉलेज में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे विद्यालय के प्रधानाचार्या विपिन चंद वर्मा, सोशल वेलफेयर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष व अन्य के बीच गांधी जी और शाष्त्री जी की कार्यो पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य के अलावा सोशल वेलफेयर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ़ सिद्दीकी, उपाध्यक्ष अफ़ज़ल खान, जिलाध्यक्ष मो० शारिक, कमेटी के ब्लॉक सचिव राम किशोर कठेरिया, अशोक, श्री मति दैवंती आदि लोग मौजूद रहे।