🔵स्वामी ने हादसे की जानकारी थाना पुलिस तथा विद्युत विभाग को दी

रिपोर्ट:मनीष कांत शर्मा

बदायूँ।सहसवान विद्युत संस्थान केंद्र सहसवान के अंतर्गत ग्राम घूरनपुर में 11000 विद्युत लाइन के घर के पास खड़े हुए विद्युत पोल में तड़के सुबह 10:00 बजे के लगभग अचानक आए करंट से पोल के पास बंधी हुई ग्राम के ही रागिव पुत्र अब्दुल अली की गर्भवती भैंस की दर्दनाक मृत्यु हो गई।

मौत इतनी दर्दनाक थी कि भैंस काफी देर तक विद्युत करंट से तड़पती रही तथा उसका जिगरा निकाल कर बाहर आ गया ।
रागिब ने हादसे की जानकारी थाना कोतवाली पुलिस विद्युत उप संस्थान तथा तहसील प्रशासन राजकीय पशु चिकित्सा अधिकारी को दे दी है।पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मोहम्मद शारिक ने मौके पर पहुंचकर मृत भैंस का चिकित्सीय परीक्षण किया हैll

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

सोशल वेलफेयर कमेटी ने गांधी जयंती पर किया गोष्ठी कार्यक्रमनगर के गुलज़ारी लाल कन्या इण्टर कॉलेज में की गई गोष्ठी*फफूंद/औरैयाबुधवार को देश के दो महानायक महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शाष्त्री जी की ज्यांतीं पर नगर के गुलज़ारी लाल कन्या इण्टर कॉलेज में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे विद्यालय के प्रधानाचार्या विपिन चंद वर्मा, सोशल वेलफेयर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष व अन्य के बीच गांधी जी और शाष्त्री जी की कार्यो पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य के अलावा सोशल वेलफेयर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ़ सिद्दीकी, उपाध्यक्ष अफ़ज़ल खान, जिलाध्यक्ष मो० शारिक, कमेटी के ब्लॉक सचिव राम किशोर कठेरिया, अशोक, श्री मति दैवंती आदि लोग मौजूद रहे।