मनीष कांत शर्मा

बदायूं । राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री देवेंद्र कुमार मिश्रा जी के निर्देशन में 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम जिलाध्यक्ष व जिला संरक्षक द्वारा संपन्न हुआ
वर्तमान समय में जहां हर तरफ दूषित पर्यावरण की स्थिति दिन बदिन बढ़ती जा रही है और लोगों के जीवन पर उसका दुष्प्रभाव भी दिखाई दे रहा है।

वहीं पर्यावरण को सुरक्षित बनाने हेतु विगत कई वर्षों से अनवरत राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद बदायूं टीम द्वारा 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व० लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस के अवसर पर संगठन द्वारा गाँधी ग्राउंड पार्क परिसर में वृक्षारोपण कराया जाता रहा है। इसी क्रम में इस वर्ष भी वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया। उक्त अवसर पर संगठन द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर संरक्षक श्री प्रवेश राठौर,ज़िला प्रभारी दिनेश सिंह (svh कोचिंग इंस्टिट्यूट संचालक )आई टी सेल प्रभारी योगेश कुमार ज़िला सचिव मनीष कांत बिल्सी तहसील अध्यक्ष सचिन बाबू , जगत पाल, मुकेश समेत समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

सोशल वेलफेयर कमेटी ने गांधी जयंती पर किया गोष्ठी कार्यक्रमनगर के गुलज़ारी लाल कन्या इण्टर कॉलेज में की गई गोष्ठी*फफूंद/औरैयाबुधवार को देश के दो महानायक महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शाष्त्री जी की ज्यांतीं पर नगर के गुलज़ारी लाल कन्या इण्टर कॉलेज में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे विद्यालय के प्रधानाचार्या विपिन चंद वर्मा, सोशल वेलफेयर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष व अन्य के बीच गांधी जी और शाष्त्री जी की कार्यो पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य के अलावा सोशल वेलफेयर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ़ सिद्दीकी, उपाध्यक्ष अफ़ज़ल खान, जिलाध्यक्ष मो० शारिक, कमेटी के ब्लॉक सचिव राम किशोर कठेरिया, अशोक, श्री मति दैवंती आदि लोग मौजूद रहे।