लड़की ने नदी में लगाई छलांग युवक ने कूदकर बचाई जान

सूरज गुप्ता
शाहपुर/सिद्धार्थनगर

डुमरियागंज थाना क्षेत्र के डुमरियागंज राप्ती नदी के पुल के पश्चिम में बुधवार को एक लड़की ने नदी में छलांग लगा दी। लड़की को बचाने के लिए वहां मौजूद एक युवक भी नदी में कूद गया। वह पानी के तेज बहाव से लड़की को बाहर निकालकर लाया । प्राथमिक उपचार के बाद लड़की को घर भेज दिया गया जानकारी के अनुसार खुनियांव ब्लॉक क्षेत्र के धोबहा मुस्तहकम गांव की एक लड़की घर से किसी बात से नाराज होकर जान देने के इरादे से डुमरियागंज स्थित राप्ती नदी पर आई और कुछ देर तक घूमने के बाद पुल के पश्चिम श्मसान घाट के पास जाकर राप्ती नदी में छलांग लगा दी। इस दौरान उसको डूबता देख वहां मौजूद एक युवक अपनी जान पर खेल कर उसे बचाने के लिए खुद नदी में कूद गया, नदी उफन पर थी और उसकी बहाव भी तेज थी युवक कुशल तैराक था, जिससे स्वयं बाढ़ के तेज बहाव से बचते हुए लड़की को बाहर खींच लाया। जिससे उस लड़की की जान बच गई। जान बचाने वाले युवक की पहचान रक्षाराम निषाद पुत्र पप्पू निवासी वार्ड नंबर 14 कृष्णानगर नगर पंचायत डुमरियागंज के रूप में हुई है, जो नगर पंचायत में सफाईकर्मी पद पर कार्यरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

सोशल वेलफेयर कमेटी ने गांधी जयंती पर किया गोष्ठी कार्यक्रमनगर के गुलज़ारी लाल कन्या इण्टर कॉलेज में की गई गोष्ठी*फफूंद/औरैयाबुधवार को देश के दो महानायक महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शाष्त्री जी की ज्यांतीं पर नगर के गुलज़ारी लाल कन्या इण्टर कॉलेज में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे विद्यालय के प्रधानाचार्या विपिन चंद वर्मा, सोशल वेलफेयर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष व अन्य के बीच गांधी जी और शाष्त्री जी की कार्यो पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य के अलावा सोशल वेलफेयर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ़ सिद्दीकी, उपाध्यक्ष अफ़ज़ल खान, जिलाध्यक्ष मो० शारिक, कमेटी के ब्लॉक सचिव राम किशोर कठेरिया, अशोक, श्री मति दैवंती आदि लोग मौजूद रहे।