विकासखंड अजीतमल के ग्राम पंचायत अमावता में सामूहिक बाजार पर अवैध अतिक्रमण से ग्राम प्रधान ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बाजार को खुलवाने की मांग की लेकिन उच्चाधिकारियों द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई, लगभग 10 वर्ष पूर्व बाजार स्थापित हुआ था जिस पर ग्रामीणों ने अवैध कब्जा कर रखा है , प्रधान के मना करने के बावजूद भी ग्रामीणों ने बाजार में बनी दुकानों में गेहूं का भूसा भर रखा है और अपने जानवर बांध रहे हैं और कंडे पाथ रहे हैं, ग्रामीण ग्राम प्रधान की बात क्यों करते हैं अनसुना ,ग्राम प्रधान ने एसडीएम और उच्चाधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी जबकि ग्राम प्रधान और ग्रामीणों की मांग है कि बाजार को सुचारू रूप से चलाया जाए और गांव में रोजगार मिल सके सरकार एक ओर रोजगार देने का वादा करती है जबकि ग्रामीण स्तर पर पलायन रोकने को सरकार कई प्रयास कर रही है, लेकिन रोजगार के साधन ना होने की वजह से ग्रामीण करते हैं पलायन , इसलिए बाजार के शुरू होने से सैकड़ों ग्रामीणों को रोजगार के साधन मिलेंगे।

बाजार की बाउंड्री को तोड़कर ग्रामीण ले गए हैं ईट और साथ में लगा गेट भी ले गए बाजार में रखी पानी की टंकी और हैंड पंप को भी ग्रामीणों ने चोरी कर लिया है,और बाजार में लगे टीम सेट को भी उखाड़ कर ले गए है।

रिपोर्ट:रजनीश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *