रिपोर्ट – मोहम्मद समीम

आज दिनांक-03.10.2024 से प्रारम्भ होने वाले शारदीय नवरात्र के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के द्वारा कोतवाली सदर की चौकी संकटा देवी क्षेत्रान्तर्गत लखीमपुर शहर में स्थित ‘माँ संकटा देवी मन्दिर’ व आस-पास के क्षेत्र का मुआयना किया गया व सम्बन्धित अधिकारियों को रूट डायवर्जन/यातायात एडवाइजरी के अनुसार बड़े वाहनों को रोकने व रोड पर होने वाले अनावश्यक अवैध अतिक्रमण को हटवाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही महोदय द्वारा नवरात्र में मन्दिर परिसर में होने वाली भारी भीड़ के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया व चौकी इंचार्ज संकटा देवी को निर्देशित किया कि सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मन्दिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की 24 घन्टे सक्रियता से मॉनिटरिंग की जाएगी।साथ ही एसपी के द्वारा अनावश्यक रुप से पार्किंग करने वाले वाहनों का यातायात नियमों के अंतर्गत चालान कराया गया व सम्बन्धित अधिकारियों को यातायात एडवाइजरी/रुट डायवर्जन का सख्ती से पालन कराने की चेतावनी दी गई। महोदय द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था में लगे अधिकारियों से यातायात के प्रत्येक क्षेत्र एवं वहां लगाए जाने वाले ड्यूटी व्यवस्था, यातायात बल के साथ ही जाम लगने वाले प्वाइंट, जाम लगने के कारण व उसके निदान की जानकारी ली गई व यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढं करने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिए गए।साथ ही एसपी के द्वारा संकटा देवी पुलिस चौकी का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान चौकी परिसर के कार्यालय की साफ सफाई एवं रख रखाव के लिये चौकी इंचार्ज संकटा देवी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

सोशल वेलफेयर कमेटी ने गांधी जयंती पर किया गोष्ठी कार्यक्रमनगर के गुलज़ारी लाल कन्या इण्टर कॉलेज में की गई गोष्ठी*फफूंद/औरैयाबुधवार को देश के दो महानायक महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शाष्त्री जी की ज्यांतीं पर नगर के गुलज़ारी लाल कन्या इण्टर कॉलेज में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे विद्यालय के प्रधानाचार्या विपिन चंद वर्मा, सोशल वेलफेयर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष व अन्य के बीच गांधी जी और शाष्त्री जी की कार्यो पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य के अलावा सोशल वेलफेयर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ़ सिद्दीकी, उपाध्यक्ष अफ़ज़ल खान, जिलाध्यक्ष मो० शारिक, कमेटी के ब्लॉक सचिव राम किशोर कठेरिया, अशोक, श्री मति दैवंती आदि लोग मौजूद रहे।