वाराणसी: विकास खण्ड चिरईगांव के शंकरपुर ग्रामसभा के ग्राम प्रधान मुन्ना यादव द्वारा नम्बर के जमीन में जबरन रास्ता बनवाने और प्रायोजित तरीके से धरना दिलवाने का का आरोप लगाया गया है।कुछ दिनों से ग्रामप्रधान अपने परिवार और कुछ ग्रामवासियों के लिए जबरन रास्ता बनवाने की कोशिश में लगे हुए थे। लेकिन राधे यादव ने बताया कि यहां कोई रास्ता नही है।वह मेरा चक है। जिसकी पैमाइश के लिए मैने तहसील में आवेदन किया हैं। और साथ ही उस चक से सटे दूसरे किसान का चक है। उन्होंने दिवानी न्यायालय में मुकदमा भी कायम किया हुआ है। जिसपर तारीख पड़ी हुई है। शिकायतकर्ता राधे यादव ने ग्रामप्रधन के ऊपर आरोप लगाया है कि ग्रामप्रधान मुन्ना यादव सचिव के साथ मिलकर साजिश के तहत रास्ता बनवाने की कोशिश कर रहे है।वही शिकायतकर्ता राधे यादव यह भी साफ कहा की जब तक पक्की पैमाइस नही हो जाती है। इस पर कोई कार्य नहीं करने दिया जाएगा । राधे यादव के साथ उनके परिवार के लोगों में मसालू यादव, राधेश्याम यादव, राजेश यादव, रामबाबू, सुनील, अनिल, आशीष, प्रिंस, विजय, विकास, आदर्श यादव ने भी इसका विरोध किया है

रिपोर्ट – रोहित सेठ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *