डीएम ने पंचायत गंगवल के भूतहिया, छोटाडीह का बाढ़ के दृष्टिगत किया निरीक्षण
सूरज गुप्ता
सिद्धार्थनगर।
जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 द्वारा तहसील नौगढ़ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत गंगवल के भूतहिया, छोटाडीह का बाढ़ के दृष्टिगत शुक्रवार को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने हल्का लेखपालों को निर्देश दिया कि बाढ़ से प्रभावित गांवों का सर्वे कर लें। ग्रामों में बुजुर्ग, महिला/पुरूष, बीमार व्यक्तियों को चिन्हित कर लें। इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित गांव में ऐसी महिला जो गर्भवती है और उसकी डिलेवरी 15-20 दिनों के अन्दर होना है तो उसे पहले से ही चिन्हित कर सुरक्षित प्रसव करने हेतु सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया जायें, जिससे उस परिवार के लोगो को कोई समस्या न होने पायें। बाढ़ प्रभावित गांवों में लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। तत्काल लन्च पैकेट और राशन किट का वितरण करायें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मेडिकल टीम गांवों में लोगो का जांच कर आवश्यक दवायें उपलब्ध करायें। फसल का सर्वे कराकर क्षतिपूर्ति दिलाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उपरोक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी नौगढ़ ललित कुमार मिश्रा, सम्बन्धित हल्का लेखपाल एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।